नेटवर्क मार्केटिंग क्या है 5 पॉइंट में समझे Success के राज
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते है एक ऐसे बिज़नेस के बारे जिसमे कुछ लोगो ने बेहिसाब पैसा कमाया और आज भी कमा रहे है और कुछ लोग उसके नाम से ही डरते है जी हा हम बात करेंगे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में। आज टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में हर कोई घर से पैसे कमाना चाहता है लेकिन कैसे? नेटवर्क मार्केटिंग सबने सुना है लोगो को पैसे कमाते भी देखा है पर खुद नहीं कम पाते अगर ऐसा है तो आईये आज हम ऐसे कुछ सक्सेस टिप्स बता रहे है जिसे पढने के बाद आप भी इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।
नेटवर्क मार्केटिंग को MLM (Multi-Level-Marketing) भी कहते है। आप लोगो अबतक सुना तो होगा की लोगो को जोड़े और पैसे कमायें बस ये सुनकर ही आप दूर भागते है इस बिज़नेस से। क्यों पैसे कमाने के लिए बॉस की गालिया सुन सकते तो पर कुछ नया सीखना नहीं चाहतें। बस इसी सोच के कारण कुछ लोग है जो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ तो जाते है पर पैसे नहीं कमा पाते, आईये अब शुरू करते है क्या है नेटवर्क मार्केटिंग और कैसे करना चाहियें
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
किसी कंपनी के उत्पाद को सीधे ग्राहक (उपभोक्ता) तक पहचानें को ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते है, और जिसके द्वारा यह प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुचाये जाते है उन्हें कंपनी की तरफ से कमीशन के रूप में कुछ राशि दी जाती है बस इसे ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते है।
अगर आसान भाषा में कहे तो हम जीवन में प्रतिदिन बहुत से उत्पादों का प्रयोग करते है और वो उत्पाद कही से खरीदते है लेकिन अगर आपको पता हो की उस उत्पाद को आप तक पहुचने के लिए कंपनी का जो तरीका है या सिस्टम है वो आपके उत्पाद को आपके लिये बहोत ही महंगा बना देता है एक उदहारण में इसे समझते है मान लेते है की कोई कंपनी जब एक प्रोडक्ट को बनती है तो तब उसकी कीमत होती है 10 रूपए उसमे कंपनी का मुनाफा 3 रूपए जोड़ देते है तो अब उसकी कीमत हो गयी 13 रूपए फिर कंपनी उस प्रोडक्ट के लिए advertisement करती है advertisement कोस्ट 15 रूपए क्योकि advertisement के लिए सबसे अधिक खर्च होता है सेलेब्रेटी की फीस से लेकर ad लोगो को दिखने तक 10 रूपए के प्रोडक्ट की कीमत हो गयी 28 रूपए फिर डीलर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर सबके मुनाफे और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज सब मिलाकर ग्राहक तक पहुचते पहुचते उस 10 रूपए के प्रोडक्ट की कीमत 60 से 70 रूपए हो जाती है तो सोचिये वही आपको सीधे प्रोडक्ट कंपनी से मिले तो कितना फायदा होगा।
बस वही फायदा आपको देने के लिए कंपनीया नेटवर्क मार्केटिंग तकनीक का सहारा लेती है होता क्या है की advertisement जिन कलाकारों द्वारा की जाती है सिर्फ उन कलाकारों पर भरोसे के कारण ही लोग उन प्रोडक्ट को खरीदते है तो वही भरोसा अगर आपपर हो तब लोग आपसे भी यही प्रोडक्ट खरीदेंगे और आपके साथ जुड़कर काम करेंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग में Success के लिए पहला पॉइंट है Trust Factor
1. Trust Factor: आपके आसपास के लोगो का आपपर भरोसा होना चाहिए की आप जो आपके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट पर भरोसा कर सके और आपसे वो प्रोडक्ट खरीद सके। ध्यान रखिये आप एकाएक किसीके पास जाकर बिज़नेस समझोगे तो कोई नहीं समझेगा आपको पहले प्रोडक्ट का अनुभव करवाना होगा फिर प्रोडक्ट अच्छा लगने पर दुबारा आर्डर करे तब आप उसे बिज़नेस के बारे में बताईये वो सुनेगा भी और काम भी करेगा। धीरे धीरे आपकी टीम बन जाएगी और टीम के लिए ट्रस्ट फैक्टर का होना अनिवार्य है।
2. Time Management: कहते है की सबसे मूल्यवान अगर कुछ है तो वो सिर्फ समय ही है आपको अपने समय का सही उपयोग करना होगा नहीं तो जीवन हाथ से निकल रहा है और बड़ी तेजी से निकल रहा है आपको अपनी दिनचर्या पर ध्यान देना होगा और समय का सही उपयोग करना होगा बहुत से चीजो में समय बचा कर काम पर समय दीजिये, जैसे टीवी देखना, मोबाइल चलाना, गप - शप करना और सोशल मिडिया पर अनावश्यक टिप्पणियाँ करने में ही दिन निकल जाता है वो पूरा समय आपको काम सिखने में लगाना चाहियें।
3. Positive Thinking: सकारात्मक सोच हमारे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है कोई भी नया काम जब हम शुरू करते है तो नकारात्मक सोच जल्दी आ जाती है छोटी छोटी मुश्किलें भी हिम्मत तोड़ देती है इसलिए आप सकारात्मक सोच वाले और सफल लोगो से ही सलाह ले क्योकि वो आपके दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल देंगे। नकारात्मतक सोच गलत नहीं है लेकिन नकारात्मक सोच आने पर रुक जाना गलत है आपको नकारत्मक विचार आने पर अपने काम करने के तरीके को देखे और उसे सुधार करे, पर रुके नहीं और सही सलाह देने वालो की सुने कई बार सही सलाह कडवी भी होती है पर हितकारी होती है इसलिए ध्यान दे।
4. Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग में आपको बहुत सी अच्छी चीजे निशुल्क सिखने मिल जाती है जिसमे एक है आपके व्यक्तित्व का विकास जो की जीवन में हर जगह जरुरी है यहा पैसा कमाना अलग है अगर आप यहा से व्यक्तित्व के विकास को भी सिख लेते है तो यह अपने आप में बहोत बड़ी बात होगीं क्योकि यहा आप सीखते है की किस तरह मिलना चाहिए, बात करनी चाहियें कैसे motivate करे आपसी सहयोग की भावना को कैसे बढायें और सबसे जरुरी लोगो को पहचानना क्योकि गलत नियत और मतलब की भावना से आये हुए लोगो को पहचानना जरुरी होता है। अंत में आप एक मजबूत और बेहतरीन सख्सियत बनकर उभरते है।
5. High Self-Confidence: नेटवर्क मार्केटिंग में success के लिए आपमें भरपूर मात्रा में आत्म विश्वास की आवश्कता होती है क्योकि आपको अपने साथ अपनी टीम का भी आत्म विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है आपको अपने आप पर विश्वास रखना चाहियें और अपनी टीम के सदस्यों का भी उत्साह वर्धन करना चाहियें जिससे आप उनके बिच अपने सम्मान को बढ़ता हुआ देखेंगे। जीवन की कई कठिनाईया आप आत्म विश्वास के दम पर आसानी से पार कर जाते है।
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान देना चाहिए सबसे पहले कंपनी के सिद्धांतो को अच्छी तरह से समझाना होगा फिर प्रोडक्ट को पूरी तरह से समझे उंसी विशेषताओ से लेकर दुष्परिणाम सबकी पूरी जानकारी प्राप्त करे क्योकि आप किसी के बारे में जानेंगे नहीं उसे बेचने का कॉन्फिडेंस नहीं ला पाएंगें। इसलिए कंपनी से सम्बंधित छोटी से छोटी जानकारी रखे।
आशा करते है आप अपनी टीम के साथ सफल होंगें।