खान सर निकले हिन्दू, असली नाम है अमित सिंह
क्या खान सर हिन्दू है? खुद खान सर ने बताया है सच। पिछले कुछ समय से खान सर के असली नाम को लेकर बहोत ही बवाल हो रहा है। खान सर के असली नाम को लेकर कुछ लोग बहोत नाराज है और उनसे कह रहे है की आप अपना असली नाम बताए। क्या है विवाद और क्या है खान सिर का असली नाम पढे पूरी जानकारी
खान सर को उनके स्टूडेंट अमित सिंह कहकर बुलाते है। कहा जाता है की जब स्टूडेंट्स द्वारा खान सर से उनका पूरा नाम पूछा तो उन्हे बताया अमित सिंह। खान सर ने बताया की उनकी माताजी बचपन मे उन्हे विष्णु कहकर बुलाती थी।
इसपर अब ये कयास लगाए जा रहे है की खान सर हिन्दू है या मुस्लिम? खान सर श्रावण और नवरात्रि मे मांसाहार नहीं खाते है। बहुत सी ऐसी बाते है जिसमे यह बात सोचने वाली होती है की खान सिर कौन है अचानक से खान सिर के नाम से फ़ेमस होने वाला एक टीचर जो राष्ट्रवादी है लेकिन खान सर ने नहीं बताया की खान सर हिन्दू है या मुस्लिम।
खान सर ने बताया की वो इस्लाम को मानते है लेकिन वो सभी मुसलमानो का सम्मान नहीं करते। खान सर ने खुद बताया की कलाम साहब का सम्मान करेंगे लेकिन कसाब का सम्मान कैसे कर सकते है। लेकिन खान सर ने अभी तक अपना असली नाम कभी नहीं बताया। उन्होने कहा की जब उनके 10 मिलियन फोलोवर्स हो जाएंगे तब वो अपना नाम बताएंगे।
खान सर का असली नाम क्या है?, khan sir real name, khan sir real name is amit singh, khan sir, what is real name of khan sir