Trending
Monday, 2024 December 02
Spiritual / 2022/09/22

पितृ दोष कैसे पहचाने? पढे पितृ दोष दूर करने के 7 उपाय

आज का मनुष्य किसी ना किसी कारण परेशान है और किसी भी कार्य मे सफलता नहीं मिलती कई बार बनते काम बिगड़ जाते है पारिवारिक जीवन मे समस्या आती रहती है और भी कई प्रकार की समस्या आती रहती है जीवन मे है हम जानते है की हम पितृ दोष से पीडित है लेकिन कई प्रकार के उपाय करने के बाद भी हम दोष मुक्त नहीं हो पाते । आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको बताने वाले है की पितृ दोष को कैसे पहचाने और पितृ दोष का निवारण कैसे करे ।

पितृ दोष के लक्षण क्या है?

पितृ दोष के कारण कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार पितृ स्वयं आपको संकेत देते है की वो दुखी है या उनकी मुक्ति नहीं हुयी है ऐसे मे आई हुयी परेशानियों को देखकर आप पितृदोष को पहचान सकते है । आइए हम आपको कुछ ऐसे संकेत ओर तकलीफ़ों के बारे मे बताते है जिनका कारण पितृदोष को माना जाता है ।

  • परिवार मे वंश का ना बढ़ना ।

  • घर मे विकलांग या मानसिक रूप से अक्षम बच्चे का जन्म होना ।

  • परिवार मे किसी सदस्य के विवाह मे बाधा आना ।

  • संतान मे बुरी आदत लगना ।

  • परिवार मे हमेशा क्लेश होना ओर हर बात मे झगड़ा होना ।

  • बीमारियो का लंबे समय तक चलना ।

  • लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलता ।

  • अर्जित धन का अकस्मात व्यय हो जाना विशेष रूप से रोगो ओर नुकसान मे ।

हिन्दू धर्म मे कुल ओर वंश की परंपरा की मुख्य भूमिका होती है कई बार हम अपनी परम्पराओ से विमुख हो जाते है इस कारण भी पितृ हमसे रुष्ट हो जाते है इसलिए हमारा पहला सुझाव है की अपने कुल की परम्पराओ को पालन करे व घर मे माता पिता की सेवा करे ओर महिलाओ का सम्मान करे तभी आपके किए गए सभी उपाय सार्थक सिद्ध होंगे नहीं तो कितने भी उपाय कर लीजिये कोई असर नहीं करेगा ।

  • दान ओर पुण्य: पितृ दोष के निवारण हेतु हमे दान करना चाहिए ये दान कोई धन का दान नहीं है आपको कौए, चिड़िया, कुत्ते और गाय को रोटी खिलाना चाहिए नियमित रूप से इनमे से किसी को भी रोटी देने से धीरे धीरे पितृ दोष का असर कम होने लगता है ।

  • पितृ दोष निवारण का टोटका: कई बार परिवार साथ मिलकर नहीं रहते इस वजह से भी पितृ रुष्ट रहते है इसलिए आपको एक छोटा ओर सात्विक टोटका करना चाहिए । परिवार के सभी सदस्यो से बराबर मात्र मे सिक्के एकट्ठे करके उन्हे मंदिर मे दान कर दे, इस पुण्य से पितृ जल्द ही प्रसन्न हो जाएंगे ओर अगर घर के मुखिया के हाथो से ये कर्म किया जाये तो इसका असर जल्दी होता है ।

  • पीपल की पूजा करे: कहते है पितृ का वास पीपल के पेड़ मे होता है इसलिए आपको पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए ओर नियमित रूप से पीपल के पेड़ मे जल चढ़ाना चाहिए ओर दीप प्रज्वलित करना चाहिए ।

  • भगवान विष्णु का मंत्र जाप करे: कहा जाता है भगवान श्री विष्णु के मंत्र जाप से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर पितृ दोष से मुक्त कर देते है ओर हमारे पूर्वजो को अपनी शरण मे स्थान प्रदान करते है आप इस मंत्र का जाप नियमित रूप से कर सकते है "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " ।

  • एकदशी का व्रत करे: पितृ दोष के निवारण के लिए एकादशी के व्रत को सर्वोत्तम माना गया है आपको विधि विधान से ओर कठोरता से एकादशी व्रत करना चाहिये, और इस व्रत के पुण्य फल को पितृ को समर्पित कर दीजिये फिर देखिये पितृ दोष मे चमत्कारिक रूप से सुधार होना शुरू हो जाएगा ।

  • कपूर के टोटके: कपूर का पूजा मे जितना महत्व है उतना ही महत्व विज्ञान मे भी है कपूर सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने मे सक्षम है ओर साथ ही कपूर किसी भी रसायनिक हवा के प्रभाव को कम करने मे समर्थ है आरती के बाद कपूर जलाने का विशेष महत्व है पितृ दोष के निवारण के लिए आपको घी मे भिगोकर कपूर जलाना चाहिये ।

  • दक्षिणमुखी घर मे कभी निवास ना करे: दक्षिण दिशा मे प्रवेश द्वार हो ऐसे घर मे निवास करना अशुभ माना गया है इसलिए दक्षिणमुखी घर का त्याग करे या हो सके तो घर के मुख्य प्रवेश द्वार की दिशा बदल दे ।

पितृ दोष दूर करने से कई समस्याएं हल हो जाती है और जीवन में तरक्की के रस्ते खुल जाते है 

नोट: यह सुझाव सिर्फ धार्मिक तर्क के आधार पर है हम इसकी पुष्टि नहीं करते 


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.