सूर्य दोष से मुक्त होकर भोगेंगे सुख - पढे सूर्य दोष के लक्षण, उपाय और मंत्र
हम सभी किसी न किसी प्रकार के ग्रह दोष से परेशान है। लेकिन हम समझ ही नहीं पाते की हमारे कौन से ग्रह की दशा खराब चल रही है और जब लक्षण ही न समझ आए तो हम उपाय भी नहीं कर सकते। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है सूर्य दोष के लक्षण और बचने के उपाय।
सूर्य दोष के लक्षण :
यदि कोई व्यक्ति असाध्य रोगों के कारण परेशानी में हो, सिरदर्द, बुखार, नेत्र संबंधी कष्ट सता रहे हों। सरकार के कर विभाग से परेशानी हो, नौकरी में बाधा आ रही है तो ऐसा व्यक्ति सूर्य दोष से ग्रस्त है। ये सभी लक्षण सूर्य दोष के हैं।
सूर्य दोष से बचने के उपाय :
- भगवान विष्णु की आराधना करें।
- 'ऊं नमो भगवते नारायणाय' इस मंत्र का लाल चंदन की माला से 1 माला जाप करें।
- कोई भी कार्य गुड़ खाकर पानी पीकर ही आरंभ करें।
- बहते जल में 250 ग्राम गुड़ प्रवाहित करें।
- सवा पांच रत्ती का माणिक, तांबे की अंगूठी में बनवाएंऔर रविवार को सूर्योदय के समय दाएं हाथ की मध्यमा अंगूली में धारण करें।
- मकान के दक्षिण दिशा के कमरे में अंधेरा रखें।
- पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें।
- घर में मां, दादी का आशीर्वाद जरूर लें लाभ होगा।
मंत्र : ऊँ ह्रॉ,ह्रीं,ह्रौ,स: सूर्याय नम:
इस मंत्र का जप 7000 बार करें इसके बाद दशांंश हवन अवश्य करें।