Time Traveler: क्या सच में जापान में भविष्य से कोई आया था?
Time Travel सुनते ही मन जिज्ञासा और रोमांच से भर जाता है कई बार हम सोचते है की क्या सच में यह संभव है की कोई मनुष्य समय में आगे जा सकता है या भूतकाल में जाना संभव है अगर हा तो भूतकाल में जाकर हम अपनी कई गलतिया सुधार सकते है और भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओ से सचेत हो सकते है। लेकिन आज का विज्ञान सिर्फ संभावनाएं ही तलाश रहा है हो सकता है की भविष्य में ऐसी कोई तकनीक बन जाए जिससें यह संभव हो पायेगा, लेकिन आज तो लगभग असंभव है।
यह असंभव लगने के बाद भी हमारे सामने कई ऐसी घटनायें आ जाती है जिनमे भविष्य से लोगो के आने के प्रमाण मिलते रहते है आज में आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहा हु जो व्यक्ति भविष्य से आया था और रसय्मय तरीके से गायब हो गया। लेकिन सिर्फ यह एक ही घटना नहीं है ऐसे कई घटनाएं है जिनमे भविष्य से लोगो के आने के प्रमाण मिलते है।
यह घटना है सन 1954 की जापान की इस घटना ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया था सन 1954 में जापान एअरपोर्ट पर एक नागरिक प्लेन से उतरा और नियम अनुसार अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट चेक किया और पासपोर्ट देखकर वह अधिकारी आश्चर्यचकित रह गयें । उसके पासपोर्ट में यूरोप के एक देश Toured का नाम लिखा था लेकिन सोचने वाली बात यह थी की इस नाम का कोई देश हमारी दुनिया में है ही नहीं। शुरुवात में अधिकारियों को लगा की यह कोई गलती है लेकिन यह सुन वो व्यक्ति गुस्सा हो गया और चिल्ला कर बोला यही मेरे देश का नाम है और मेरा देश हजारो सालो से दुनिया में है फिर अधिकारियों ने जांच की पासपोर्ट में लगी सभी सील और स्टाम्प ओरिजिनल थे लेकिन देश का नाम अलग था जिससे अधिकारी परेशान थे। उन्होंने उस व्यक्ति को दुनिया का नक्षा दिखाकर पूछा की बताओ इस नक़्शे में कहा है तुम्हारा देश, उसने बताया की फ़्रांस और स्पेन के बिच में एक छोटा सा देश है Toured. लेकिन नक़्शे में ऐसा कोई देश नहीं दिखा।
फिर अधिकारियो ने उन्हें एक गुप्त होटल के कमरे में भेज दिया और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। अगले दिन जब अधिकारी कमरे में आये तब कमरा खाली था और उस व्यक्ति के दस्तावेज जो पहले से अधिकारियो के कार्यालय में थे वो भी गायब थे। उन्होंने उस व्यक्ति को ढूंढने की बहोत कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला, अधिकारी परेशान थे की इतनी कड़ी सुरक्षा और कैमरा के होते हुए वो व्यक्ति कहा गया और दस्तावेज कैसे गायब हो गए।
इस घटना के 35 वर्ष बाद The Directors of Possibilities नामक किताब के जरिये लोगो को इस घटना की जानकारी दी गईं। इस घटना पर सबके अलग अलग मत सामने आने लगे, लेकिन सभी एक बात से सहमत थे की वो व्यक्ति भविष्य से आया है । इस बात की सच्चाई अब तक सामने नहीं आई, परंतु यह एक बहुत बड़ा अनसुलझा रहस्य जरूर बन गया है।