बच्चो की बुरी नज़र उतारने के 5 अचूक उपाय
आजकल विज्ञान की दुनिया में इतना आगे बढ़ने पर भी घर में जब बच्चें परेशान होते है तब बड़े बुजुर्ग कहते है की बुरी नज़र लग गयी होगी, नज़र उतार दो । हम उनकी बात मानकर नज़र उतारते भी है और सच में बच्चा ठीक भी हो जाता था, तो आज हम आपको बच्चो की बुरी नज़र उतारने के 5 अचूक उपाय बताने वाले है । भले ही कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहते है लेकिन कुछ लोग इसे शास्त्रों पर विश्वास कहते है। हम इसे नकारात्मक उर्जा का प्रभाव कह सकते है । कुछ उपाय को कर के नकारात्मक उर्जा के प्रभाव को कम क्या जा सकता है और सकारात्मक उर्जा के प्रभाव को बढाया जा सकता है आज हम आपको ऐसे 5 उपाय बताने जा रहे है, जिसे चालित भाषा में नज़र दोष उतारने के उपाय भी कहतें है।
1. बुरी नजर से बचने के लिए प्रति शनिवार बच्चे के ऊपर से झाड़ू या उसी के बाएं पैर की चप्पल या जूता लेकर 7 बार उल्टे क्रम से उतारें और दरवाजे की दहलीज पर तीन बार झाड़ कर अंदर आ जाए। यह भी नजर उतारने का बहुत पुराना पारंपरिक तरीका है।
2. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर पीडित बच्चे के माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।
3. नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को बच्चे के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है। लेकिन यह उपाय सावधानी मांगता है।
4. बच्चे को नजर लग गई है और हर वक्त परेशान व बीमार रहता है तो लाल साबुत मिर्च को बच्चे के ऊपर से तीन बार वार कर जलती आग में डालने से नजर उतर जाएगी।
5. बच्चे के ऊपर से बुरी नजर हटाने के लिए आप एक मुट्ठी में नमक लें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए अपने इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करते रहें। इस प्रक्रिया को आंखें बंद करके करें और 7 बार सीधे हाथ से उल्टे हाथ की तरफ घुमाते हुए एक ऐसी नाली में नमक को प्रवाहित करें जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ हो। इस उपाय से जल्द ही बुरी नजर से मुक्ति मिलेगी।
छोटे बच्चो की नज़र उतारने के 5 उपाय, बच्चो की नज़र कैसे उतारे पढ़े हिंदी में, नज़र दोष दूर करने के 5 अचूक उपाय