RSC-IT paper 31 July 2022 Solved Paper
RSC-IT old paper, RSC-IT solved paper 31-July-2022, RSC-IT old paper pdf free download, rscit mock test
Question 1. आसानी से पढ़ने के लिए _______का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है
(A) मेल
(B) शीट
(C) बॉक्स
(D) टेबल
Answer : टेबल
Question 2. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता है और पढ़ता है।
(A) ओ. एम. आर.
(B) चुंबकीय टेप
(C) पंच कार्ड रीडर
(D) ओटिकल स्कैनर
Answer : ओ. एम. आर.
Question 3. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?
(A) एडिट डॉक्यूमेंटस
(B) मॉनिटर चेंजेस
(C) ट्रेक चेंजेज
(D) लेट्स प्ले
Answer : ट्रेक चेंजेज
Question 4. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है ?
(A) विविधता
(B) शुद्धता
(C) गति
(D) सोचने की क्षमता
Answer : सोचने की क्षमता
Question 5. कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से फाइन्ड व रिप्लेस का विकल्प खुलता है
(A) कन्ट्रोल + एफ (Ctrl+F)
(B) कन्ट्रोल + एक्स (Ctrl+X)
(C) कन्ट्रोल + आर (Ctrl+R)
(D) कन्ट्रोल + एच (Ctrl+H)
Answer : कन्ट्रोल + एच (Ctrl+H)
Question 6. आज इन्टरनेट बैंकिंग _______का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं।
(A) ओपन ट्रान्जेक्शन पासवर्ड
(B) ओपन टाइम पासवर्ड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) पीडीएफ
Answer : वन टाइम पासवर्ड
Question 7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भण्डारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग शक्तिशाली कप्यूटर है?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) पामटॉप कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Answer : सुपर कम्प्यूटर
Question 8. .gov , .edu , .mil और .net के एक्सटेन्शनों को कहा जाता है
(A) डी. एन. एस.
(B) ई मेल की निशानियाँ
(C) टॉप लेवल डोमेन
(D) वेबमशीन एड्रेस (पता)
Answer : टॉप लेवल डोमेन
Question 9. विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
(A) Shift+Delete+Enter
(B) Shift+Delete
(C) Shift+Delete+Spacebar
(D) Ctrl+Shift+D
Answer : Shift+Delete
Question 10. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है ?(A) सी. आर. टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है। (B) डॉट मेट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है। (C) केश मैमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है। (D) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है।
(A) a ओर b
(B) a, b ओर c
(C) c और d
(D) a और d
Answer : a, b ओर c
Question 11. ऐसी कौन सी मेगोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है?
(A) मुख्य मेमोरी
(B) केश मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) रोम
Answer : केश मेमोरी
Question 12. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सेटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण/ डॉक्यूमेंट के बनाने में किया जाता है ________कहलाता है
(A) पेटर्न
(B) मॉडल
(C) टेम्प्लेट
(D) ब्लूप्रिंट
Answer : टेम्प्लेट
Question 13. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
(B) पीओपी 3 (POP3)
(C) आईएमएपी ( IMAP)
(D) एचटीटीपी (HTTP)
Answer : माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
Question 14. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है।
(A) टास्कबार
(B) आइकन्स
(C) कमाण्ड
(D) सिस्टम ट्रे
Answer : आइकन्स
Question 15. राज ई वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है ?
(A) डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम
(B) नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम
(C) सॉफ्टवेयर मेनेजमेंट सिस्टम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम
Question 16. विडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है।
(A) प्रिंट स्क्रीन असिस्ट
(B) असिस्ट
(C) स्नेप असिस्ट
(D) स्क्रीन असिस्ट
Answer : स्नेप असिस्ट
Question 17. ड्रोन क्या है?
(A) एक मानव रहित हवाई वाहन
(B) वाई फाई प्रोद्योगिकी
(C) वेब ब्राउजर
(D) वायरलेस चार्जर
Answer : एक मानव रहित हवाई वाहन
Question 18. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल एसमें अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है।
(A) एचटीटीपी
(B) एचटीटीपीएस
(C) डीएनएम
(D) यूआरएल
Answer : एचटीटीपी
Question 19. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट जी क्या है?
(A) Ctrl + H
(B) Ctrl + K
(C) Ctrl + L
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : Ctrl + K
Question 20. एम. एस. 2010 में _______फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा।
(A) Round()
(B) Fact()
(C) Mode()
(D) Div()
Answer : Mode()
Question 21. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक के रूप में भी जाना जाता है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट पेंट
(B) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(C) माइक्रोसॉफ्ट ओवरलुक
(D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
Answer : माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
Question 22. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं ?
(A) 5000/- तक की ओवरडापट मुविधा
(B) रु.1,00,000/- का दुर्घटना बीमा कवर
(C) रु.30,000/- का जीवन बीमा कवर
(D) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Question 23. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) का लाभ किस प्रकार के रोगी को मिल सकता है?
(A) ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग)
(B) आईपीडी (आन्तरिक रोगी विभाग)
(C) ओपीडी और आईपीडी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : आईपीडी (आन्तरिक रोगी विभाग)
Question 24. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)
(B) आउटलाइन व्यू (Outline View)
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Option)
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Templet)
Answer : प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट (Presentation Design Templet)
Question 25. एमएम वर्ड में ______ हमें विभिन्न व्यक्तियों की एकही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है।
(A) मेल जोइन (Mail Join)
(B) मेल पेस्ट (Mail Paste)
(C) मेल इन्सर्ट ( Mail Insert)
(D) मेल मर्ज (Mail Merge)
Answer : मेल मर्ज (Mail Merge)
Question 26. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्न में से क्या ?हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं?
(A) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना
(B) सिस्टम फाइल इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना।
(C) विडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना, सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना दोनों विकल्प सही है।
(D) उपरोक्त सभी गलत है।
Answer : विडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना, सिस्टम फाइल, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना दोनों विकल्प सही है।
Question 27. एम. एस. एक्रोल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक हैं अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना हो तो निम्न में से कोन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा?
(A) =SUM(A2:A8)
(B) =SUM(A2:A8,"<0")
(C) =SUMIF(A2:A8,">0")
(D) =SUMIF(A2:A8,"<0")
Answer : =SUMIF(A2:A8,">0")
Question 28. एम. एस. पावरपोइंट 2010 की फाइल बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) फाइल टैब पर क्लिक करें और फिर क्लोज विकल्प पर क्लिक करें।
(B) आप विंडो के ऊपरी दायें भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
(C) कीबोर्ड की शॉर्टकट Ctrl+W का प्रयोग कर सकते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Question 29. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं?
(A) फेसबुक (Facebook)
(B) ट्विटर
(C) इंस्टाग्राम (Instagram)
(D) उपरोक्त में सभी (All of the above)
Answer : उपरोक्त में सभी (All of the above)
Question 30. किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है।
(A) टिवस्टेड तार (Twisted Cable)
(B) सह अक्षीय केबल (Co-AxialCable)
(C) आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)
Answer : आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
Question 31. वापरलेस नेटवर्क डाटा ट्रांसमिट करने के लिए ___ प्रयोग किया जाता है ?
(A) इंफ्रारेड (Infrared)
(B) माइक्रोवेव (Microweb)
(C) रेडियो चैनल (Radio Channel)
(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)
Answer : उपरोक्त सभी (All of the Above)
Question 32. एम.एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कोन से डेटा प्रकार दर्जया बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) आटोटेक्स्ट (Auto Texl)
(B) डेट / टाइम (Date / Time)
(C) ऑटोनम्बर (Auto Number)
(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)
Answer : उपरोक्त सभी (All of the Above)
Question 33. पावर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप (डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन कौन सी चीज़ को मिलाकर प्रयोग करते हैं
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+D
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+Z
Answer : Ctrl+D
Question 34. इंटरनेट पर कम्प्यूटर के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है।
(A) ईमेल पता
(B) वेब पता
(C) आईपी पता
(D) घर का पता
Answer : आईपी पता