Trending
Monday, 2024 October 28
अमीर और धनवान बनना चाहते हैं तो अपनाएं बागेश्वर धाम के ये 10 उपाय
Update / 2023/11/28

अमीर और धनवान बनना चाहते हैं तो अपनाएं बागेश्वर धाम के ये 10 उपाय

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम (Dhanwan Banne Ke 10 Upay Bageshwar Dham)

धनवान बनना हर किसी की इच्छा होती है। लेकिन, धनवान बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और धैर्य की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, कुछ धार्मिक उपायों को भी अपनाना लाभदायक हो सकता है।

बागेश्वर धाम उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहाँ भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। बागेश्वर धाम को धन-धान्य और समृद्धि का केंद्र माना जाता है।

  • घर की सुख-समृद्धि मुख्य द्वार से जुड़ी होती है. इसलिए प्रतिदिन सुबह देहली (द्वार) पूजन जरूर करें. सुबह उठकर सबसे पहले घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करें और गाय के गोबर से लिपाई करें. ऐसा करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा और धन आवक में वृद्धि होगी.
  • घर पर बनने वाली पहली रोटी प्रतिदिन गाय को गुड़ के साथ खिलाएं. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर बरकत बनी रहती है.
  • शुक्रवार के दिन 5 कौड़ी, थोड़ी सी केसर और चांदी या ताबे का एक सिक्का लेकर लाल या पीले रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से आपके घर पर सदा लक्ष्मी जी का वास होगा.
  • शुक्रवार के दिन अन्न का दान अपने सामर्थ्यनुसार जरूर करें. आप 1 किलो, आधा किलो या जितनी आपकी क्षमता हो सके किसी गरीब या जरूरतमंद को अन्नदान जरूर करें.
  • शुक्रवार के दिन पीपल वृक्ष की पूजा करें. साथ ही पीपल वृक्ष के जड़ के पास एक दीपक जलाएं. इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती है.
  • शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के बीज मंत्र ‘ ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः:।।’ का जाप करें. इस उपाय को करने वालों से मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं और ऐसे लोग जल्द ही धनवान बनते हैं.
  • बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें. भगवान को गुड़ और चने का भोग लगाएं. चढ़े हुए भोग को कन्याओं में बांट दें. साथ ही खुद भी प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर धन से भर जाता है.
  • दीपावली, होली और दशहरा आदि जैसे प्रमुख पर्व-त्योहारों मे किसी एक पर्व के दौरान घर पर अनुष्ठान जरूर करवाएं. इससे व्यक्ति धनवान बनता है.
  • प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करें और 108 कमल चढ़ाए. अगर आप प्रतिदिन 108 कमल नहीं चढ़ा सकते तो कम से कम शुक्रवार के दिन या अमावस्या के दिन इस उपाय को जरूर करें. कमल अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं’ मंत्र का जाप करें.
  • गन्ने के रस से शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण के श्री सुक्तम का पाठ करते हुए अभिषेक करें. इससे घर पर कभी दरिद्रता नहीं रहती.
Tags: ऑनलाइन बिजनेस चालाने के लिए टिप्स, सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आर्थिक योजना, बचत करने के लिए सरल तरीके इन हिंदी, वित्तीय निवेश के लिए सुरक्षित योजना, करियर को बढ़ावा देने वाले उपाय, अच्छे स्वास्थ्य के लिए आसान टिप्स, बच्चों के लिए शिक्षा में वृद्धि कैसे करें, ऑनलाइन व्यापार करने का सही तरीका, सफलता की कड़ी मेहनत कैसे करें, व्यक्तिगत विकास के लिए शीर्ष 10 किताबें


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.