Trending
Monday, 2024 October 28
J-K News: भारी बारिश का फ़ायदा उठाकर पुंछ में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
Update / 2023/04/21

J-K News: भारी बारिश का फ़ायदा उठाकर पुंछ में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

जम्मू - काश्मीर: 20 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे राजौरी सैक्टर मे पुंछ और भीमबेर गली के बीच हाइवे पर सेना की गाड़ी जा रही थी। उसपर अचानक से एक अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस दौरान सेना के वाहन मे आग लग गयी। आशंका जताई जा रही है की आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी उपयोग किया जिससे गाड़ी मे आग लगी। अब तक इस हमने मे 5 सेना के जवानो के शहीद होने व एक सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गयी है। आतंकवादियों ने घाट लगाकर इस घटना को अंजाम दिया है। 

  • सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने जो गोलियां चलाई है, वो मेड इन चाइना थी। ये गोलियां वाहन के स्टील को चीर कर निकल गई और इसके बाद आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके।

  • थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ब्रीफ किया। सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं। जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। 

  • भारतीय सेना ने बताया कि आर्मी की गाड़ी भीम्बर गली से गुजर रही थी और इस दौरान इसमें आग लग गई। अज्ञात आतंकियों के हमले के कारण राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानों की जान चली गई।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है।

  • भारतीय सेना ने कहा कि इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। उन्हें तुरंत राजौरी में स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ आर्मी ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

  • न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना की गाड़ी पर स्टिकी बम से हमला भी हो सकता है, लेकिन इसको लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ नहीं कहा है। इसी बीच इलाके की घेराबंदी करते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूकवा दी गई।

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुंछ में आतंकी हमले की भयानक खबर मिली है। इसमें ड्यूटी के दौरान सेना के 5 जवानों की जान चली गई। मैं इस जघन्य हमले की निंदा करता हूं और आज मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले।

  • राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ साथ है।

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं। इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.