Trending
Monday, 2024 December 02
Update / 2022/06/28

Reliance Jio News: मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा नया चेयरमैन?

Reliance Jio News: Mukesh Ambani Resigns

जियो कंपनी के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देकर कंपनी की कमान आकाश अंबानी की हाथ में सौप दी गयी है रिलायंस जियो आज देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है 30 साल की उम्र में आकाश अंबानी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी के डायरेक्टर बन चुके है यह फैसला अधिकारिक तौर पर 27 जून 2022 से लागू होगा। उम्मीद है की टेलिकॉम सेक्टर को ऊंचाईयों पर ले जाने की तयारी कर चुके है आकाश अंबानी। उनका जियो में काफी योगदान है जियो के शेयर में 1.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

ये मुकेश अंबानी के सबसे पसंदीदा कंपनी में से एक है जिसकी कमान अब से आकाश अंबानी संभालेंगे। आने वाले कुछ महीनो में 5G लांच होने वाला है ऐसे खास समय से पहले आकाश अंबानी को यह जिम्मेदारी और पद मिला है यह बड़ी बात है और काफी चुनौती पूर्ण रहने वाला है रिलायंस के पास पहले से ही 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर है ये लक्ष्य पूरा करना ही आकाश अंबानी की परीक्षा थी जो उन्होंने उन्होंने पूरा कर दिया। अब कंपनी के आईपीओ को लेकर अग्निपरीक्षा होगी। अब से इस कंपनी की पूरी जिम्मेदारी आकाश अंबानी के कंधो पर है। जिओ के 4G इकोसिस्टम में भी आकाश अंबानी की अहम् भूमिका है साथ जी जियो ने कई कंपनी और प्रोडक्ट को ख़रीदा है अब से उन सभी की जिम्मेदारी भी आकाश अंबानी की होगी।

आकाश अंबानी की उम्र 30 वर्ष है इस आयु में उनके जिम्मे रिलायंस जियो, जियो प्लेटफार्म, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम और रिलायंस वेंचर्स के बोर्ड भी शामिल है आकाश अंबानी को यह जिम्मेदारी देना बताता है की मुकेश अंबानी के अनुसार आज की युवा पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से इस्तीफा दे दिया है और रिलायंस जियो के नए डायरेक्टर आकाश अंबानी बन चुके है इस खबर से टेलिकॉम इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इस बात में कोई शक नहीं है की आकाश ने इस पद के लिए अपने आप को साबित किया होगा और काफी मेहनत की होगी।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.