RSC-IT परीक्षा टाइम टेबल जारी 2 चरणों मे होगी परीक्षा - देखे टाइम टेबल
RSCIT के विद्यार्थियो के लिए विशेष: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने RSCIT के परीक्षाओ की तारीख जारी कर दी है इस बार परीक्षाओ को 2 चरणों मे रखा गया है। पढे आपकी परीक्षा कब होगी। rscit एड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
RSCIT ने अप्रैल महीने मे कोई परीक्षा नहीं राखी है, उन्होने सभी परीक्षाओ को मई महीने मे ही करवाने का निर्णय लिया है। लेकिन परीक्षाओ को ज़ोन के हिसाब से 2 चरणों मे विभाजित कर दिया है। पहली परीक्षा 7 मई ओर दूसरी परीक्षा 14 मई को राखी गयी है। विद्यार्थियो को RSCIT की परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए, RSCIT का पेपर कैसा आता है व परीक्षा की तैयारी कैसे करे यह पढ़ने के लिए क्लिक करे।
RSCIT मई 2023 परीक्षा तिथि
RSCIT प्रथम चरण परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जा रही है प्रथम चरण मे निम्न जिलो को शामिल किया गया है।
- अलवर
- दौसा
- जयपुर
- झुंझनु
- सीकर
- बीकानेर
- चुरू
- हनुमानगढ़
- श्री गंगानगर
- भरतपुर
- ढोलपुर
- करौली
- सवाई माधोपुर
- अजमेर
- भीलवाड़ा
- नागौर
- टोंक
RSCIT द्वितीय चरण की परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गयी है। द्वितीय चरण मे इन जिलो को शामिल किया गया है।
- बाड़मेर
- जैसलमेर
- जालोर
- जोधपुर
- पाली
- सिरोही
- बारन
- बूंदी
- झालावार
- कोटा
- बांसवाड़ा
- चित्तोडगढ़
- डुंगरपुर
- प्रतापगढ़
- राजसमंद
- उदयपुर