भगवान शंकर को पूजा मे यह 11 फूल पत्र अर्पित करने मात्र से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
महादेव पर कौनसा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है? आज पढे हमारे इस आर्टिकल मे।
शिवलिंग पर कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए shivling par konsa phool chadana chahiye
- शिवलिंग पर आकड़े का पुष्प चढ़ाने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- शिवलिंग पर सफ़ेद चमेली का पुष्प चढ़ाने से आपको वाहन प्राप्ति के योग बन सकते है।
- शिवलिंग पर अलसी का पुष्प चढ़ाने से भगवान शिव आपके पापों को माफ कर देते है।
- शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करने से आपको अपार धन - सम्पदा का आशीर्वाद मिलता है।
- शिवलिंग पर बेला का पुष्प चढ़ाने से आपको सुयोग्य पत्नी की प्राप्ति होती है।
- शिवलिंग पर जुही का पुष्प चढ़ाने से आपके घर से दरिद्रता दूर चली जाती है।
- शिवलिंग पर कनेर का पुष्प चढ़ाने से धन - सम्पदा की कभी कमी नहीं होती।
- शिवलिंग पर हरसिंगार का पुष्प चढ़ाने से आपके घर परिवार मे सुख - समृद्धि बनी रहती है।
- शिवलिंग पर धतूरे का पुष्प चढ़ाने से आपको संतान - सुख की प्राप्ति होती है।
- शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाने से आपकी आयु मे वृद्धि होती है।
- शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से आपकी धन संबधित सभी समस्याए दूर होती है।