कही आपकी भी किडनी ना हो जाये फेल, अगर ये लक्षण दिख रहे है तो तुरंत जांच करवाएं
किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और यह शरीर से विषाद पदार्थो को बाहर निकालने का काम करती है यह हमारे खून से फ़िल्टर करके विषाद पदार्थो को बाहर करने का काम करती है लेकिन अगर किसी वजह से किडनी ख़राब हो गयी तो हमारा शरीर विषाद पदार्थो (वेस्ट) से भर जायेगा और धीरे धीरे हम बीमार होते जायेंगे और ये प्रक्रिया इतनी धीरे धीरे होती है की हमारा ध्यान इस तरफ नहीं जाता इसलिए किडनी ख़राब होने के संकेतो को नज़र अंदाज ना करे ।
किडनी फेल होने का पहला लक्षण है भूख ना लगना : कई बार हमारा शरीर सिर्फ वेस्ट या विषाद पदार्थो से भरा होता है और हमें हमेशा पेट भरा हुआ ही महसूस होता है और भूख कम लगती है धीरे धीरे हमें कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है वही थकान सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है अगर आपको थोडा सा काम करके भी थकान महसूस होने लगे तो अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले।
किडनी ख़राब होने का दूसरा लक्षण है यूरिन कम आना : यूरिन कम आना या यूरिन में खून का आना यह किडनी सम्बंधित रोग का संकेत देता है । कितनी भी व्यस्त दिनचर्या हो लेकिन हमें प्रतिदिन कम से कम 3 लीटर पानी तो पीना चाहिए । अगर ऐसे कोई संकेत हो तो बिलकुल नज़र अंदाज ना करे और डॉक्टर की सलाह ले।
किडनी ख़राब होने का तीसरा लक्षण है सामान्य से ज्यादा बार यूरिन आना : डॉक्टरों की माने तो एक सामान्य व्यक्ति दिन में 6 से 10 बार यूरिन जाता है लेकिन अगर आपको कम या ज्यादा बार यूरिन की शिकायत होती है तो किडनी को नुकसान होता हिया।
किडनी ख़राब होने का चौथा लक्षण है त्वचा का सुखना और खुजली : शरीर से जब विषाद पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते तब तब यह विषाद पदार्थ हमारे खून में जमने लगते है, जिससे त्वचा में खुजली होती है और स्किन खुखने लगती है साथ ही दुर्गंध आने लगती है।
किडनी ख़राब होने की बहुत सी वजह है जिन्हें आप अपनी लाइफस्टाइल और खानपान को बदल कर ठीक कर सकते है।