Trending
Monday, 2024 December 02
Travel / 2022/06/12

Visa Free Countries: 59 देशो में यात्रा करे अब बिना वीजा के, भारतीय पासपोर्ट की ताकत

घूमना किसे नहीं पसंद परन्तु पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के चलते है टूरिज्म बहुत कम हुआ है लेकिन आज जब कोरोना लगभग पूरी तरह से ख़तम हो चूका है तब टूरिज्म फिरसे बढ़ गया है और देश विदेश में पर्यटकों की संख्या में भरी बढ़ोतरी हुयी है। कई बार हम विदेश यात्रा के लिए सोचते है पर वीजा की वजह से प्लान ड्राप कर देते है तो आईये आज हम आपको बता रहे है की दुनिया में 59 ऐसे देश है जहा भारतीयों को वीजा ओन अराईवल की सुविधा है।

macau

नेपाल (Nepal)

जितने दिनों तह चाहे रह सकते है

भूटान (Bhutan)

6 महीने तक

मालदीव (Maldives)

90 दिनों तक

फिजी (Fiji)

4 महीने तक

मकाऊ (Macau)

30 दिनों तक

इंडोनेशिया (Indonesia)

30 दिनों तक

क़तर (Qatar)

30 दिनों तक

फिलिस्तीन (Philistine)

3 महीने तक (गाजा पट्टी के लिए अनुमति नहीं)

माइक्रोनेशिया (Micronesia)

30 दिनों तक

बारबाडोस (Barbados)

90 दिनों तक

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (British Virgin Islands)

30 दिनों तक

कुक आइलैंड्स (Cook Islands)

31 दिनों तक

डोमेनिका (Dominica)

6 महीने तक

अल सल्वाडोर (El Salvador)

90 दिनों तक

ग्रेनाडा (Grenada)

3 महीने तक

हैती (Haiti)

3 महीने तक

जमैका (Jamaica)

30 दिनों तक

मोंटसेराट (Montserrat)

30 दिनों तक

निउ (Niue)

30 दिनों तक

उत्तरी साइप्रस (Northern Cyprus)

3 महीने तक

पिटकेर्न द्वीपसमूह (Pitcairn Islands)

14 दिनों तक

सेंट किट्स एंड नेविस (Saint Kitts and Nevis)

3 महीने तक

सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस (Saint Vincent and the Grenadines)

1 महीने तक

सेनेगल (Senegal)

90 दिनों तक

सर्बिया (Serbia)

30 दिनों तक

स्वालबार्ड (Svalbard)

जितने चाहे उतने दिनों तक

ट्रांसनिस्ट्रीया (Transnistria)

45 दिनों तक

त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago)

90 दिनों तक

वानुअतु (Vanuatu)

30 दिनों तक

तुर्क और कैकोस द्वीपसमूह (Turks and Caicos Islands)

90 दिनों तक


maldives

यह भारतीय पासपोर्ट की ताकत ही कहलाती है की इतने देशो में बिना वीजा के घुमने की अनुमति मिलती है किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात पर निर्भर करती है की उस देश के पासपोर्ट पर कितने देशो में बिना वीजा के यात्रा करने की अनुमति मिलती है। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दे की दुनिया में सबसे शक्तिशाली वीजा सिंगापुर और जापान का है इन दोनों देशो के पासपोर्ट से दुनिया के कुल 192 देशों में बिना वीजा के घुमने की अनुमति मिलती है। वैसे भारतीय पासपोर्ट पर कुल 59 देशों में बिना वीजा के घुमने की अनुमति मिलती है यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।

bhutan tourism

बिना वीजा के यात्रा के सुविधा परन्तु आपको बहोत सी बातो को ध्यान रखना होता है आपको वहा के नियमो का पालन करना अनिवार्य होता है और तय समय सीमा में वापिस देश में लौटना होता है इसलिए आप जहा भी जाए समय पर भारत लौट आये अन्यथा आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है किसी भी तरह की आपात स्थिति में आप भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.