Angneepath Scheme: अग्निपथ योजना क्या है? जानिये इस योजना की खबर ने क्यों देश जलाया।
Agneeveer Scheme: आज देश के लगभग हर हिस्से में आगजनी हो रही है वजह है अग्निपथ योजना जो की सेना में भर्ती को लेकर एक नईं योजना है इस योजना के तहत देश में रोजगार बढेगा फिर भी क्यों हो रही है हिंसा? आईये पहले तो समझते है की अग्निपथ योजना क्या है?
Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना या अग्निवीर योजना भारत सरकार द्वारा एक ऐसी शुरुवात है जिसमें देश की सुरक्षा के लिए नए सैनिको की भर्ती की जाएगीं। इस योजना के तहत सेना से जुड़ने वाले सैनिको को अग्निवीर कहा जायेगा। लेकिन यह भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए ही होगी और 4 वर्ष पुरे होते ही कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म और उनमें से एक चौथाई लोगो को स्थायी केडेट के रूप में भर्ती किया जाएगा और बाकी सभी को रिटायर कर दिया जायेगा। ऐसे में युवाओं की नाराजगी ने देश को जला दिया है।
सेना, नाम सुनते ही दिल में जोश भर जाता है परंतु क्या सिर्फ 4 साल की नोकरी जिसके बाद पेंशन भी नहीं मिलेगी ऐसी नोकरी के लिए युवा आगे आयेंगे? बस इसी बात पर देश में जगह जगह पर आगजनी और हिंसा फैली हुयी है लेकिन सरकार कह रही है की यह स्कीम देश को सशक्त बनाएगी और युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगी। लेकिन कैसे? आईये समझते है।
प्रश्न : अग्निपथ योजना में आयु सीमा क्या है?
उत्तर: अग्निपथ योजना में 17 वर्ष से 21 वर्ष होगी।
प्रश्न : अग्निपथ योजना में सैलरी कितनी मिलेगी?
उत्तर : अग्निपथ योजना में 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा अर्थात लगभग 30 हजार मासिक वेतन।
प्रश्न : अग्निवीरो की ट्रेनिंग कितने महीने की होगी?
उत्तर : अग्निवीरो को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगीं।
प्रश्न : अग्निपथ योजना में कार्यकाल कितने वर्षो का होगा?
उत्तर : अग्निपथ योजना में 4 साल का कार्यकाल होगा।
प्रश्न : क्या अग्निपथ योजना के कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी?
उत्तर : नहीं, अन्गिवीरो को 4 वर्ष उपरांत एकमुश्त राशि की जाएगी।
प्रश्न : अग्निपथ योजना में रिटायरमेंट के बाद कितनी राशी मिलेगी?
उत्तर : 11.7 लाख रूपए की एक मुश्त राशि मिलेगी।
प्रश्न : सेवा के दौरान अगर कोई सैनिक वीरगति को प्राप्त हो जाता है तो परिवार का क्या होगा?
उत्तर : परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशी बची हुयी सैलरी मिलेगी।
प्रश्न : सेवा के दौरान कोई अग्निवीर अपंग हो जाता है तो उनका क्या होगा?
उत्तर : अपंग होने की अवस्था ने अग्निवीर को 44 लाख की राशी दी जाएगी और बची हुयी सेवा की सैलरी भी मिलेगी।
ये सामान्य प्रश्नों के उत्तर हमने दिए है जो भी इस योजना को समझने में आपकी सहायता करेंगे। अब सवाल ये भी है की जिन 75% अग्निवीरो को 4 बर्ष बाद रिटायर कर दिया जायेगा उनका क्या होगा? सरकार उनगे रिटायरमेंट पर लगभग 12 लाख की एकमुश्त राशी दे रही है जिससे वो अपना व्यापार शुरू कर सकते है और उन्हें आगे पढना है तो पढाई कर सरकारी विभाग की दूसरी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है जिनमे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगीं।