Hera Pheri 3: कन्फर्म हो गया दिखेगी बाबु भैया, श्याम और राजू की जोड़ी
वर्षों पहले बड़े पर्दे पर आई फिल्म 'हेरा फेरी' में बॉलीवुड अभिनेताओं की अदाकारी ने दर्शको को खूब हंसाया था। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी थी। आज भी फिल्म देखकर दर्शको का दिल खुश हो जाता है चेहरे पर हसी आ जाती है। हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बाद दर्शको को इंतज़ार था फिल्म के तीरसे भाग का तो अब ये इंतज़ार लगभग ख़त्म सा होती नज़र आ रहा है फिल्म को प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कंफर्म कर दिया है।
हेरा फेरी 3 फील्म हिंदी जगत की बेहद पसंदीदा और खुशमिजाज फिल्म है कलाकारों की अदाकारी और मासूमियत लोगो के दिल में घर कर गयी है। अब जब इस फिल्म के तीसरे भाग की चर्चा होने लगी है तो लोगो के मन में सवाल है की कब फिल्म शुरू होगी और क्या पुराने कलाकारों की वापसी हो पायेगी क्योंकि लंबे अरसे से अक्षय कुमार को लेकर सवाल उठ रहे थे की वो फिल्म में नहीं होंगे और फेरा फेरी 3 फिल्म अक्षय के बिना ही बनेगी साथ ही अब खबर आई है की फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कन्फर्म कर दिया है की यह फिल्म बनेगी और पुराने कास्ट के साथ ही बनेगी कुछ दिनों पहले परेश रावल का बयान आया था की अगर पहले जैसा रोल है तो में नहीं करूँगा। लेकिन अब ख़ुशी है की पुराने कास्ट की वापसी होगी।
हेरी फेरी फिल्म के दुसरे भाग फिर हेरा फेरी के अंत में अक्षय कुमार को बंदुको समुन्द्र में फेकते हुए दिखाया गया था अब फिरोज नाडियावाला ने बताया की फिल्म जहा से ख़त्म हुयी थी वही से शुरू होगी और कहानी को जारी रखा जायेगा। लोगो के मन में सवाल था की क्या होगा उसके आगे का सीन अक्षय बंदूके फेकेंगे की नहीं आखिर कार उस सवाल का जवाब लोगो को जल्द ही मिलेगा। इंतज़ार करते है फिल्म की शूटिंग शुरू होने का और रिलीज पर फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी ऐसे अनुमान है।