Trending
Monday, 2024 December 02
Update / 2022/06/18

Voter ID Card: घर बैठे फ्री में ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाये और अपडेट करे, सिर्फ 2 दस्तावेजो से

Voter id Card: आप सभी जानतें ही वोटर कार्ड हमारे लिए कितना अनिवार्य है। वोट देना भारतीयों का अधिकार है और संविधान के अनुसार 18 वर्ष से ऊपर का हर भारतीय नागरिक वोट देने का अधिकार रखता है। वोट देने के लिए वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) का होना अनिवार्य है। वोटर कार्ड का उपयोग सरकारी पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है यहाँ आज हम जानेंगे की वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

वोटर आईडी कार्ड के आवेदन की प्रकिया पहले ऑफलाइन ही थी और सिर्फ चुनाव से पहले ही किया जा सकता था परन्तु अब इसे पूर्णत ऑनलाइन और निशुल्क कर दिया गया है। NSVP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप वोटर कार्ड बनाने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है। वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जानने से पहले पात्रता और सामान्य दस्तावेजो को जान लेते है।

वोटर कार्ड बनाने के लिए पात्रता क्या है? Who is eligible for apply voter card?
हर भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह वोटर कार्ड बनाने के लिए पात्र है।

वोटर कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होती है?

1) पासपोर्ट साइज़ फोटो

2) पहचान प्रमाण पत्र (जन दिनांक प्रूफ)
  • पासपोर्ट 
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • हाईस्कुल की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र

3) एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल

ऑनलाइन वोटर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? How to apply for voter card online?

1. आवेदन करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल फ़ोन होना चाहियें (रजिस्ट्रेशन के लिए)

2. आपको सबसे पहले राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

3. LOGIN / REGISTER पर क्लिक करकें वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

4. रजिस्टर करने के लिए आपको पहले मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है फिर ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा।

5. लॉग इन के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे से पहला आप्शन फ्रेश वोटर कार्ड पर क्लिक करना होगा।

6. फिर आपको देश और राज्य सेलेक्ट करना होगा। 

7. अब सामान्य आपको जानकारी दस्तावेज के अनुसार भरे और दस्तावेजो को अपलोड कर दे।

8. फॉर्म सबमिट होने पर आपको ईमेल पर ट्रैकिंग आईडी मिलेगी जिसके जरिये आप अपनें वोटर कार्ड को ट्रैक कर सकेंगे।

9. 1 महीने में आपको वोटर कार्ड मिल जाता है और आप डाउनलोड भी कर सकते है।

वोटर कार्ड आपके लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट्स के रूप में काम आने वाला दस्तावेज है अगर आप योग्य है और आपने अब तक नहीं बनाया है तो आज ही आवेदन करे।

how to apply for voter card online free

वोटर कार्ड में नाम, पता और फोटो कैसे बदले? How to update name, address and photo in voter card

समय समय पर और आवश्यकता अनुसार हमें अपने वोटर कार्ड में जानकारी को अपडेट करना पड़ता है इसलियें हम कई बार दफ्तरों के चक्कर काटते रहते है और फिर भी काम नहीं बन पाता इसलिए सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु वोटर कार्ड में अपडेट की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है और यह प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना पड़ेगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही "Correction of entries in the electoral roll" के विकल्प का चयन करे।
  • फिर आपके सामने करेक्शन फॉर्म खुलेगा और आपको अपने राज्य और असेम्बली का चुनाव करना होगा।
  • फिर आपको जो सुधार करना है वो करे और संबधित दस्तावेज अपलोड करे।
  • एक महीने में आपका वोटर कार्ड सुधार होकर आ जायेगा और आप डाउनलोड भी कर सकते है।

वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर डाउनलोड एलेक्ट्रोल रोल पीडीएफ के आप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर डाउनलोड कर सकते है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.