Ads की Selling करना
ये बहुत ही popular option है, खासकर बहुत से देशों में जैसे की Iran, Saudi Arbia, Russia, India, जहाँ पर Ads को Telegram Channels में sell या बेचा जाता है. अब चलिए जानते हैं की असल में क्या चीज़ें sell की जाती है.
दूसरों के channels वो भी cross-promotion करने के लिए
Companies और brands को
अक्सर, ads को बेचा जाता है p2p (channel admins पहले एक contact करते हैं और फिर उसे एक agreement के जरिये settle किया जाता है), लेकिन वहीँ ऐसे बहुत से automated ad exchanges भी मेह्जुद हैं जहाँ की ads की selling की जाती है.
एक Subscription Fee आप Charge कर सकते हैं
एक बहुत ही popular model वो भी paid subscription service के लिए, जिसका इस्तमाल Telegram में किया जाता है वो कुछ इसप्रकार है. इसकी मुख्य रूप से दो parts मेह्जुद होते हैं:
Public channel वो भी जिनकी बड़ी follower base होती है
Private channel (या एक supergroup) जिसमें की केवल premium content प्रदान किया जाता है (वहीँ ये available होता है केवल paid subscribers के लिए ही)
इस प्रकार की model में, public channel को ही ज्यादा promote किया जाता है (वो भी ads, cross-promotions, content marketing और दुसरे strategies का इस्तमाल कर), वहीँ इसमें असल में private channel ही actually profit generate करती है
Donations के द्वारा
यदि आप एक content creator हैं वहीँ आप free में content create करते हैं, तब ऐसे में आप उन contents को monetize कर सकते हैं वो भी ads की selling कर, paid subscriptions, या फिर donations के जरिये
Paid Posts करना
ये ads की selling करने के समान है, लेकिन इस case में almost 100% आपकी posts paid होती हैं.
सुनने में थोडा अजीब लग सकता है. एक अच्छा उदाहरण है niche job boards का. ऐसे job boards exist करते हैं एक Telegram channels के form में, जो की आपको allow करते हैं एक job post करने के लिए वो भी एक fixed fee pay करने पर.
शुरुवात में ये job boards दुसरे websites से content लेकर अपने channel पर post करते रहते हैं जिससे की वो अपनी audience को grow करा सकें. बाद में उन्हें paid posts के offer मिलते हैं क्यूंकि उनके पाद niche based audience होती है.
Link Shortner Services
यदि आप कोई ऐसे post publish कर रहे हैं जिसमें की link मेह्जुद हो, तब ऐसे में आप उन links को Link Shortner के जरिये छोटा कर उन्हें अपने Telegram Channel में publish कर सकते हैं. इससे होगा ये की जब कोई visitor आपके उस link को click करता है, तब उसे उसमें ads देखकर ही गुजरना पड़ता है असली content के पास, इससे publishers को या channel owner को अच्छे खासे पैसे प्राप्त होते हैं.
आजकल whatsapp Status की video और Photos, movies काफी Demand में है तो आप ऐसा कर सकते है की किसी अच्छी से website पर जा कर उस वीडियो का link short करके अपने channel पर डाल दे जिससे आप काफी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.