Trending
Monday, 2024 October 28
मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, हार्ट अटैक है वजह
Update / 2023/03/09

नहीं रहे मशहूर कलाकार सतीश कौशिक

आज फिर एक दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कर चला गया। हिंदी जगत के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक का 67 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिसपर पुरे बॉलीवुड ने उन्हें याद किया और शोक प्रकट किया है।

सतीश कौशिक ने अपनी अदाकारी से लोगो के दिल में जगह बनायीं है। मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी फिल्म के चंदा मामा और मिस्टर इंडिया के कैलेंडर जैसे मनमोहक अदाकारी की है फिल्म जगत में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा है। सभी कलाकार ट्वीट कर दुःख जता रहे है और शोक प्रकट कर रहे है। आईये पढ़ते है किसने क्या कहा?

Kangana Ranaut: Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti 🙏

Nawazuddin Siddiqui: A wonderful Actor with perfect comic timing, an amazing Director, A regarded alumni from National School Of Drama. Left us too soon #SatishKaushik Ji 
Lots of Love and Power to the Family 
Rest In Peace 💫

Suniel Shetty: Today, we've lost one of the finest of the film industry. His memory will be a blessing to all those who knew and loved him. Heartfelt condolences to the family

Madhuri Dixit Nene: Your humour, art and talent have left an impact on millions but it's your heart and kindness that I will miss most...
Rest easy #SatishKaushik ji.


Amit Shah: Deeply saddened by the sudden demise of actor, director and writer Satish Kaushik Ji. His contribution to Indian cinema, artistic creations and performances will always be remembered. My deepest condolences to his bereaved family and followers. Om Shanti Shanti

Yogi Adityanath: प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।

प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।

ॐ शांति!

सतीश कौशिक फिल्म जगत के मशहूर कलाकार थे सुभाष घई ने कहा की यह दिल को झकझोर देने वाली खबर है कि हमने अपने एक सबसे अच्छे दोस्त प्रिय सतीश को खो दिया है। एक ऐसा शख्स जो हमेशा बुरे से बुरे संकट में भी हंसता रहा और किसी के भी संकट में उसके साथ खड़ा रहा। एक महान कलाकार, महान इंसान सबसे बड़ा दोस्त, वह इतनी जल्दी हमें अचानक छोड़कर चले गए। इस बात से मैं काफी उदास हूं।

ओम शांति।

दिल्ली में सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि सतीश कौशिक एक बेहतरीन अभिनेता थे और अपनी फिल्मों के जरिए सभी को हंसाते थे। 


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.