हिंदी-तमिल समेत 11 भाषाओं में गाने गाए
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे।
केके के मश्हूर गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। वह कभी भी अपनी निजी जिंदगी को दुनिया के सामने नहीं लाए हैं। हमेशा उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग ही रखा। शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि केके ने क्लास 6 में जिस लड़की से प्यार किया उसी से शादी की थी। एक शो के दौरान सिंगर वे बताया था कि वन वुमन मैन थे। उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ ज्योति को ही डेट किया था। सिंगर ने खुद कबूला था कि वह बहुत शर्मीले थे और ज्योति को ढंग से डेट भी नहीं कर पाए थे। शादी से पहले सिंगर अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे थे। अच्छी नौकरी न मिलने की वजह से उन्होंने सेल्स की नौकरी पकड़ ली। नौकरी मिलने के बाद केके और ज्योति ने साल 1991 में शादी कर ली।
म्यूजिक एलबम 'पल' से सिंगिंग करियर की शुरुआत की
2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। केके किशोर कुमार और आरडी बर्मन जैसे प्रसिद्ध गायकों से काफी प्रभावित थे। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, वह माइकल जैक्सन, लेड ज़ेपेलिन, ब्रायन एडम्स और बिली जोएल से बेहद प्रेरित थे। केके ने कोई म्यूजिक की शिक्षा नहीं ली और स्वाभाविक रूप से अपनी प्रतिभा से धन्य थे।
'माचिस' फिल्म के 'छोड़ आए हम' गाने से किया था डेब्यू
अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने 'माचिस' फिल्म के 'छोड़ आए हम' गाने से डेब्यू किया था। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने 'यारो', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।
साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के 'तड़प-तड़प' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के 'आंखों में तेरी' और 2009 में बचना ए हसीनों फिल्म के 'खुदा जाने' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।
संगीत की दुनिया के एक महान कलाकार आज हमारे बिच नहीं रहे परन्तु उनकी आवाज और उनके गाने हमारे दिलो में हमेशा उन्हें जिन्दा रखेंगे।