कब है श्रावण? जानिए इस श्रावण में महादेव को प्रसन्न करने के उपाय
हिन्दू धर्म में श्रावण का विशेष हो महत्त्व है यह महिना देवो के देव महादेव को समर्पित है कहते है की श्रावण महीने में भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। महादेव के भक्तो को इस महीने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा इस माह में की जाती है वर्ष 2022 में श्रावण माह कब शुरू होगा?, श्रावण महीने में कितने सोमवार आ रहे है?, श्रावण में महादेव की पूजा कैसे करे? ऐसे बहुत से सवाल भक्तो में ह्रदय में आते है इसलिए हम लेकर आये है इन सभी सवालों के जवाब।
श्रावण 2022 किस दिन से प्रारंभ होगा (Shravana 2022 will begin on)
गुरूवार, 14 जुलाई (Thursday, 14 July)
श्रावण 2020 समाप्ति तिथि (Shravana 2022 ends on)
शुक्रवार, 12 अगस्त (Friday, 12 August)
वर्ष 2022 में श्रावण महीने में कितने सोमवार पड़ रहे है?
कैलेंडर और पंचांग में अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते है इस बार भी ऐसी ही स्थिति है कही 5 और कहीं 4 सोमवार की चर्चा हो रही है आईये हम विस्तार से बताते है की कैसे इस बार श्रावण में 4 और 5 सोमवार आ रहे है और क्या सही है कैलेंडर के अनुसार 14 जुलाई से 12 अगस्त तक कुल 4 सोमवार पड़ रहे है। कई बार लोग पूर्णिमा के अनुसार व्रत रखते है उनके लिए यही 4 सोमवार ही है फिर श्रावण माह ख़त्म हो जायेगा। लेकिन कुछ लोग सक्रांति के अनुसार भी व्रत और श्रावण माह का पालन करते है तो संक्रांति 17 तारीख को है इसलिए उनके लिए 14 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक श्रावण माह होगा और 5 सोमवार आयेंगें।
श्रावण के सोमवार कब - कब है?
श्रावण के पहले सोमवार की तारीख - 18 जुलाई 2022
श्रावण के दूसरे सोमवार की तारीख - 25 जुलाई 2022
श्रावण के तीसरे सोमवार की तारीख - 01 अगस्त 2022
श्रावण के चौथे सोमवार की तारीख - 08 अगस्त 2022
श्रावण के पांचवे सोमवार की तारीख - 15 अगस्त 2022 (संक्रांति गणना के अनुसार)
श्रावण में महादेव की पूजा कैसे करे?
महादेव को बिलपत्र अति प्रिय है इसलिए अभिषेक के समय बिल पत्र अवश्य ले जाए।
भगवान शिव का जल और दूध से नियमित अभिषेक करे पुरे।
शिव चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से रोगों का नाश होता है।
शिव पुराण पढ़े।
भगवान शिव को खीर का भोग लगायें।
श्रावण महिना बहुत ही पवित्र माना जाता है इसलिए इस महीने में तामसिक भोजन से बचे, इस दौरान प्याज, लहसुन से परहेज करे और किसी भी प्रकार का व्यसन ना करे नशे से दूर रहे।