Trending
Monday, 2024 December 02
CSC Registration: CSC ID लेना अब हुआ आसन | पढ़े पूरी प्रक्रिया
Update / 2022/08/27

CSC Registration: CSC ID लेना अब हुआ आसन | पढ़े पूरी प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी सरकारी सुविधा केंद्र खोलना चाहते है या डिजिटल काम करके पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है । CSC ID कैसे मिलेगा? कैसे आवेदन करे? CSC आईडी के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहियें? आपको CSC आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा? ऐसे सभी सवालो के जवाब लेकर हम आये है आपके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । दोस्तों पहले जागरूकता नहीं होने की वजह से CSC के आवेदन कम होते थे और इसलिए इसकी प्रक्रिया को आसन रखा था लेकिन आवेदनकर्ता बढ़ने के कारण सरकार द्वारा CSC के आवेदन के लिए आपको TEC सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता होती है उसके बाद ही आप आवेदन कर सकते है । आपको हम पूरी प्रक्रिया इस post में बताने वाले है  ।

CSC क्या है? 

CSC भारत सरकार का उपक्रम है जिसकी सहायता से सरकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाया जाता है । इस उपक्रम के अंतर्गत सरकार ग्रामीण व सरकारी क्षेत्रो में इंटरप्रेन्योर को रजिस्टर करती है । इस से देश में नागरिको को रोजगार मिल जाती है और आम जनता को सुविधा अपने ही गाँव में मिल जाती है CSC रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक आईडी पासवर्ड मिलता है जिस पोर्टल से आप केंद्र सरकार की सुविधाओं का लाभ जनता तक पंहुचा सकते है साथ ही आपको बैंकिंग सेवा प्रदान करने की भी अनुमति मिलती है । सरकार ने CSC आईडी जारी करने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है आप ऑनलाइन ही आवेदन कर CSC आईडी प्राप्त कर सकते है । CSC आईडी लेने के लिए आपको TEC सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है या महिला है तो वो SHG ग्रुप से जुड़कर भी CSC आईडी प्राप्त कर सकती है ।

CSC आईडी लेने की पात्रता क्या है? Eligibility Criteria for CSC ID

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card
  3. VLE की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  4. VLE को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहियें
  5. VLE को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवी पास होना चाहियें

अगर VLE इन सभी शर्तो को पूरी करता है तो CSC आईडी लेने के लिए पात्र होता है । साथ ही VLE को अपने दस्तावेज को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड भी करने होते है ।

आवश्यक दस्तावेजो की सूची List of Documents required for Apply CSC ID

  1. आवेदक की फोटो
  2. दसवी की मार्कशीट
  3. पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर कार्ड) 
  4. Cancelled cheque
  5. पैन कार्ड कॉपी
  6. आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी जिसके पासवर्ड आपको याद हो 

सारे दस्तावेजो को जमा करके आपको पहले TEC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करके फीस भरनी होगी । TEC सर्टिफिकेट की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको CSC Entrepreneur की ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.cscentrepreneur.in/register) पर जाना होगा । अब आपके सामने ऐसा फॉर्म खुलेगा ।

tec exam fom csc exam

फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको फीस भरने के लिए आप्शन आएगा TEC परीक्षा की फीस 1479.72 है यह फीस आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यु पी आई व भारत क्यू आर कोड के माध्यम से भर सकते है ।

tec exam fom csc exam

TEC रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उसमे दिए गए 10 Assessment देने होंगे उसके बाद आपको एक फाइनल परीक्षा देनी होगी जिसमे वेबकैमरा के सामने आपकी परीक्षा होगी । परीक्षा के बाद आपको TEC सर्टिफिकेट प्राप्त होगा आप उसे फ्रेम करवा के लगा सकते है । यह प्रमाणपत्र मिलने के बाद आप CSC आईडी के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया हम निचे दे रहे है । (TEC Exam Assessment Answer Key)

CSC आईडी के लिए आवेदन कैसे करे? How to apply for CSC ID?

csc apply registration

CSC आईडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले CSC की ऑफिसियल वेबसाइट (https://register.csc.gov.in/register) पर जाना होगा फिर आपको पहले आप्शन में से CSC VLE का आप्शन चुनना होगा वहा TEC रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा डालकर आगे बढ़ना होगा और सामान्य जानकारी आधार के अनुसार भरनी होगी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करनी होगी फिर सबमिट करने पर आपको acknowledgement नंबर प्राप्त होंगे फिर आपको प्रतीक्षा करनी होगी कभी कभी 90 दिन तक समय लगता है ।

सीएससी केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं
आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से बहुत सी सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें से कुछ मुख्य सेवाओं की सूची नीचे दी गई है।

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • बुनियादी सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
  • नई सेवाएं
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रामाण पत्र
  • पैन कार्ड

CSC केंद्र खोलकर आप भी रोजगार पा सकते है यह आर्टिकल CSC केंद्र खोलने में आपकी सहायता करेगा ।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.