सपने में किसी जानवर को देखना (Seeing Animals in Dreams)
सपनो के अर्थ और उनका फल, हम सभी को सपने आते है हर सपने का अपना अलग अर्थ और फल होता है। अधिकतर सपने हमारी अपनी सोच के अनुसार आते है और कुछ सपने ऐसे भी आते है जिनका अर्थ समझ नहीं आता परन्तु सभी सपनो का अर्थ होता है । सपने में कई बार हम ऐसी घटनाए देखते है जो की हमारी पिछली जिंदगी से जुड़े होते है और कुछ का सम्बन्ध हमारे भविष्य से जुड़ा होता है।
हम सपनो के बारे में अपनी अलग अलग सोच रखते है जरुरी नहीं की हर सपना सच ही हो परन्तु सपना अच्छा हो तो हम उत्साहित हो जाते है और अगर बुरा सपना देखा तो हम घबरा जाते है। ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ और मतलब जरुर होता है । सपने हमें सचेत करते है और कुछ सपने हमें खुशियों की अनुभूति करवाने आते है । मान्यता है की सुबह के सपने सच होते है में नहीं जनता की इसमें कितने सच्चाई है परन्तु इतना जरुर है की सपने में देखी गयी हर चीज, मनुष्य, घटना और स्थान का अपना कोई न कोई गहरा मतलब जरुर होता है जो हम समझ नहीं पाते ।
सपनो की दुनिया अपना अलग रहस्य है इसलिए जरुरु है की हम सपनो के अर्थ को विस्तार में पढ़े और सपने में देखि गयी वस्तु, स्थान, जीव और घटना को बारीकी से समझे इसलिए आपको अपने सपनो को याद रखना होगा क्योकि आपके सपने को आपसे बेहतर कोई नहीं बता सकता ।
सपने में किसी जानवर को देखना (Seeing Animals in Dreams)
- सपने में कुत्ता देखना – सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है। अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है। एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है।
- सपने में बिल्ली देखना – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है।
- सपने में शेर देखना – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी।
- सपने में बछड़ा देखना – यह दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
- सपने में ऊंट देखना – सपने में ऊंट का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है। चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या (बीमारी) उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखना मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है।
- सपने में गाय देखना – सपने में अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है। अगर सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा। चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा। अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा।
- सपने में काला नाग देखना – सपने में काला नाग दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
- सपने में साधारण नाग देखना – बहुत से लोगों को अपने सपने में सांप नजर आते है, वे इसे देखकर डर जाते है, व कुछ बुरा महसूस करने लगते है। लेकिन ऐसा नहीं है, सांप या नाग देखना शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में सभी तरह की सुख समर्धि आने वाली है।
- सपने में मछली देखना – मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
- सपने में शेर देखना – सपने में शेर या सिंह का दिखना भी शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें। हर क्षेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी। शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा।
- सपने में हाथी देखना – हाथी का सपने में दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है. हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिससे अलग अलग फायदे होते है।
हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहने वाली है।
खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है।
अगर सपने में आप अपने आप को हाथी में सवारी करते हुए देखते है तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समर्धि की बढ़ोतरी होगी।
- सपने में पशु देखना – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा।
- सपने में घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
- सपने में घोड़े से गिरना – इसका मतलब है कि आपको अपने काम में हानि हो सकती है।
- सपने में सूअर देखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है।
- सपने में लोमड़ी देखना – आपके बहुत अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है।
- सपने में नेवला देखना – किसी शत्रु का जो आपने मन है, वो जल्दी ही दूर हो जायेगा।
Tags: sapne me janvar dekhna, सपने में किसी जानवर को देखना, sapne me kutta dekhna, sapne me billi dekhna, sapne me sher dekhna, sapne me bachda dekhna, sapne me gaay dekhna, sapne me bachda dekhna, sapne me sher dekhna, sapne me hathi dekhna, sapme lomdi dekhna, sapne me nevla dekhna, sapme ghoda dekhna, sapme suwar dekhna