Infosys Share Price: NSE पर इंफोसिस के शेयर 15% तक गिर गए, क्या कल इस निवेश करना चाहियें
इंफोसिस ने अपने निवेशको को चिंता में दाल दिया है। आज बाज़ार जबरदस्त लुढका है इससे निवेशको में निराशा है। अब कल सुबह बाज़ार खुलने को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है। इंफोसिस एक टेक कंपनी है और एक आईटी कंपनी के शेयर का ये हाल देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की भविष्य में आईटी कंपनियों का दबदबा कम होता नज़र आ रहा है। सोमवार सुबह के कारोबार में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट से कंपनी को 73,060 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी ने बीते सप्ताह अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट की भी घोषणा की थी, जिसमे कंपनी को नेट प्रॉफिट में 7.8 प्रतिशत की सालाना बढ़त मिली, लेकिन इसका असर भी कंपनी के शेयरों में नहीं देखने को मिला।
Infosys के शेयर
इन्फोसिस के शेयरों को देखे तो बीएसई पर स्टॉक 12.21 प्रतिशत गिरकर 1,219 रुपये पर पहुंच गया जो कि इसके 52 सप्ताह के रिकॉर्ड का सबसे निचला स्तर है। वहीं, एनएसई पर यह 14.67 प्रतिशत गिरकर 1,185.30 रुपये पर आ गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 73,060.65 करोड़ रुपये घटकर 5,08,219.35 करोड़ रुपये रह गया। जो की निवेशको की उम्मीद से काफी ख़राब प्रदर्शन है।
लगातार राजस्व की कमी ने निराश किया
वित्तीय वर्ष 2023 के लिए निरंतर मुद्रा में राजस्व वृद्धि 15.4 प्रतिशत पर आ गई, जो उम्मीद से कम है। इस साल जनवरी में Q3 की आय की घोषणा के बाद राजस्व मार्गदर्शन को 16 से 16.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था जो कि पहले 15 से 16 प्रतिशत का अनुमानित बैंड पर था। इस तरह निरंतर मुद्रा में 3.2 प्रतिशत की गिरावट थी।
कंपनी के शेयर की कीमत आज 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुच गया है, जिसमे जोदार गिरावट दर की गयी है। गौरतलब है कि आज शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखी जा रही है, जिसकी वजह से सेंसेक्स में 665 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एनएसई पर भी शेयरों के दाम टूटे हैं. एनएसई में 173 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है और यह 17, 654 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।