Trending
Monday, 2024 December 02
रणथम्भोर नेशनल पार्क क्यों प्रसिद्ध है बाघों के लिए । रणथम्भोर में घुमने की सभी जगहोँ के बारे में पढ़े
Travel / 2022/11/15

रणथम्भोर नेशनल पार्क क्यों प्रसिद्ध है बाघों के लिए । रणथम्भोर में घुमने की सभी जगहोँ के बारे में पढ़े

रणथम्भोर नेशनल पार्क व रणथम्भोर दुर्ग के बारे में आज हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो आपके रणथम्भोर घुमने के मजे को दुगुना कर देगी । रणथम्भोर नेशनल पार्क राजस्थान व भारत के बड़े नेशनल पार्को में से एक है । यह सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से 11 किलोमीटर दुरी पर स्थित है । मुख्यतः रणथम्भोर बाघों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहा सांभर हिरण, भारतीय जंगली सूअर, मोर, चित्तीदार हिरण और बंदर भी बहुत संख्या में है । रणथम्भोर अपने भव्य दुर्ग और राजबाग से दिखने वाले झील के दृश्य के लिए भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।

ranthambhore tiger safari

रणथम्भोर में सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है वहा का नेशनल पार्क जो बाघ की सफारी के लिए प्रसिद्ध है । यहा आप ओपन जिप्सी में बैठकर बाघ को नजदीक से देख सकते है यह एक रोमांचक अनुभव है यह लगभग 70 - 80 बाघ है ।

सर्दियों में सफारी का सुबह का स्लॉट सुबह 6:30 से सुबह 10:30 तक और शाम का स्लॉट दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का होता है।

गर्मियों के मौसम में सुबह का स्लॉट सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे जबकि शाम का स्लॉट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक का है।

ranthambhore tiger safari

रणथम्भोर में घुमने के लिए और भी कई जगह है जिनमे रणथम्भोर का किला, गणेश त्रिनेत्र मंदिर, जोगी महल, पदम् झील, सुरवल झील ये सभी स्थान भी रणथम्भोर में घुमने के लिए बेहतर अनुभव देते है।

रणथम्भोर कैसे पहुचे? 
आप यह हवाई मार्ग, रेल मार्ग व हाईवे से भी पहुच सकते है, रणथम्भोर का निकटतम हवाई अड्डा कोटा है, जो यहाँ से केवल 110 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, जबकि जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा 130 कि.मी. की दूरी पर है। राजस्थान के दक्षिण पूर्व में स्थित यह नेशनल पार्क सवाईमाधोपुर ज़िले में स्थित है, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगता हुआ है। नेशनल पार्क सवाईमाधोपुर शहर के रेलवे स्टेशन से 11 कि.मी. की दूरी पर है। सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से नजदीकी रेलवे कोटा जंक्शन है, जहाँ से मेगा हाइवे के जरिए भी रणथंभौर तक पहुंचा जा सकता है।

ranthambhore tiger safari

रणथम्भोर में मौसम : राजस्थान के अधिंकांश भूभाग या तो रेगिस्तानी है या फिर मैदानी है, बाकी के क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला होने के कारण कुछ क्षेत्र पर्वतीय भी है। राजस्थान में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान मुख्यत पहाड़ी इलाका है लेकिन फिर भी इस क्षेत्र थार मरुस्थल के नजदीक होने के कारण सिर्फ मानसून की बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। पुरे साल यहाँ सिर्फ मानसून की बारिश होती है इसलिए यहाँ पायी जाने वाली अधिकतर वनस्पति शुष्क पर्णपाती होती है।

रणथंभौर नेशनल पार्क अक्टूबर से जून के महीनों तक खुला रहता है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के महीनों (अक्टूबर – दिसंबर) का है। आप रणथंभौर की यात्रा अक्टूबर से अप्रैल तक कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में यहां का वातावरण काफी गर्म होता है लेकिन ग्रीष्मकाल में बाघों के स्पॉटिंग की संभावना बढ़ जाती है। मानसून के के मौसम में यह पार्क बंद रहता है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.