Trending
Monday, 2024 December 02
वास्तु शास्त्र: किस दिशा में सिर रख कर सोना शुभ होता है और किस दिशा में सिर रख कर नहीं सोना चाहिए
Vastu-Fengshui / 2023/03/24

किस दिशा में सिर करके सोना अशुभ होता है? क्या लिखा है शास्त्रों में

पुरे दिन की थकावट के बाद सोने से आराम मिलता है और यह जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। लेकिन सोते वक़्त सिर किस दिशा में रखना है इस बात का बहुत ही कम लोग ध्यान देते है। शास्त्रों और पुराणों में सोते समय दिशा का ध्यान रखने पर विशेष जोर दिया गया है। मान्यता है कि गलत दिशा में शयन करने से व्यक्ति के सुख, संपति व आयु में कमी होती है। ऐसे में जरूरी है कि सोते समय दिशा का ध्यान जरूर रखा जाए। आज हम आपको शयन की उन्हीं शुभ व अशुभ दिशाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से क्या होता है?
दक्षिण दिशा में सोने से जीवन में सुख—संपदा बनी रहती है. दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इसलिए दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए।

घर में कौन सी दिशा में पैर करके सोना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनुष्य को उत्तर दिशा में पैर करके सोने से सुख, समृद्धि, शांति, धन लाभ और आयु वृद्धि प्राप्त होती है. इसके अलावा पूर्व दिशा में सिर करके सोने से ज्ञान की प्राप्ति होती है


सोने के लिए कौन सी दिशा अच्छी नहीं होती?
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा नहीं है। इसलिए उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने से बचना चाहिए।

उत्तर सिर करके क्यों नहीं सोना चाहिए?
पृथ्वी के चुंबकीय खिंचाव से मस्तिष्क पर दबाव पैदा होने के कारण यदि रक्त वाहिकाएं कमजोर हैं, तो व्यक्ति को हीमरेज और लकवाग्रस्त स्ट्रोक हो सकता है. इस लिए व्यक्ति को उत्तर की दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए।


पश्चिम की ओर सिर करके सोने से क्या होता है?
ज्योतिष विद्या के अनुसार, सिर पश्चिम दिशा में करके सोने वाला चिंता में पड़कर सोता है। कहने का आशय है कि इस दिशा में नहीं सोना चाहिए क्योंकि इस स्थिति में हमारे पैर पूर्व दिशा की ओर होंगे जो कि शास्त्रों के अनुसार अनुचित और अशुभ माने जाते हैं। पश्चिम दिशा में सिर करके सोने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.