Trending
Monday, 2024 December 02
RS-CIT iLearn Assessment - 14 Solved | vipuljani.com
Mock Test / 2023/03/10

RS-CIT iLearn Assessment - 14 Question Answer

RS-CIT iLearn Assessment - 14, RSCIT solved assessment number 14, rscit assessment question and answer, rscit solved assessment

RS-CIT में आपको इंटरनल असेसमेंट सोल्व करने के लिए दिए जाते है उनमें प्रति असेसमेंट 10 प्रश्न होते है । जिनके आपको प्रति असेसमेंट 2 अंक मिलते है इस तरह से 15 असेसमेंट करने पर आपको 30 अंक प्राप्त होते है । बाकी 70 अंको का पेपर आता है जिसमे 35 प्रश्न होते है प्रति प्रश्न 2 अंक होते है मुख्य परीक्षा में । इस पोस्ट में आप आई लर्न असेसमेंट 14 के सभी प्रश्न उत्तर पढेंगे।

Q 1. निम्न में से कोनसा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवं आपसे संबंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?

A. टोजनहॉर्स
B. स्पाईवेयर
C. वायरस
D. उपरोक्त सभी

उत्तर: B. स्पाईवेयर

Q 2. किस प्रकार के सायबर अटेक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जेसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, पिन आदि ?

A. पासवर्ड अटेक
B. मेल वायर इंजिग
C. डिनायल ऑफ़ सर्विसेज
D. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: D. इनमे से कोई नहीं


Q 3. किस प्रकार के साइबर अटैक मे आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती हैं, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथी, पिन आदि?

A. पासवर्ड अटैक
B. फिशिंग
C. डिनायल ऑफ सर्विसेज
D. मेल वायर इंजिग

उत्तर: B. फिशिंग

Q 4. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिये?

A. जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता है
B. जिन वेबसाइट में पेडालॉक नहीं होता है व जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता है दोनों
C. जिन वेबसाइट में पेडालॉक नहीं होता है |
D. दिए गए में से कोई नहीं

उत्तर: B. जिन वेबसाइट में पेडालॉक नहीं होता है व जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता है दोनों

Q 5. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का कार्य नहीं है ?

A. कंप्यूटर से डेटा को रिकवर करना
B. कंप्यूटर से डेटा को नष्ट करना
C. कंप्यूटर से डेटा की चोरी को रोकना
D. दिए गए में से कोई नहीं

उत्तर: A. कंप्यूटर से डेटा को रिकवर करना

Q 6. निम्न में से कोन से साइबर अटेक के प्रकार है ?

A. फिशिंग
B. ब्राउज़िंग
C. सर्चिंग
D. दिए गए सभी

उत्तर: A. फिशिंग


Q 7. निम्न में से किस प्रकार के सायबर अटेक के द्वारा आपको, चाही गयी वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है ?

A. फिशिंग
B. डी. एन. एस. पाइजिनिंग
C. सेशन हाईजेक
D. उपरोक्त सभी

उत्तर: B. डी. एन. एस. पाइजिनिंग

Q 8. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का उदाहरण है ?

A. स्पाईवेयर
B. वायरस
C. टोजनहॉर्स
D. उपरोक्त सभी

उत्तर: D. उपरोक्त सभी

Q 9. निम्न में से कोन साइबर अटेक है ?

A. डिनायल ऑफ़ सर्विसेज
B. फिशिंग
C. पासवर्ड अटेक
D. उपरोक्त सभी

उत्तर: D. उपरोक्त सभी


Q 10. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का उदाहरण नहीं है ?

A. स्पाईवेयर
B. टोजनहॉर्स
C. एंटीवायरस
D. वायरस

उत्तर: C. एंटीवायरस


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.