- अर्थी – सपने में अर्थी देखना, रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, इससे उनके जल्दी ठीक होने के आसार होते है। कहा जाता है की अगर कोई रोग ग्रस्त मनुष्य सपने में अर्थी देखे तो वो जल्दी ही ठीक होने वाला है और सामान्य व्यक्ति सपने में अर्थी देखता है तो उसकी उम्र में वृद्धि के संकेत है।
- शव – सपने में शव देखना अच्छा होता है, इसका मतलब है आपका भाग्योदय होने वाला है।
- मरे हुए इन्सान से बात करना – सपने में मरे हुए इंसान से बात करने का मतलब है कि आपके मन ही इच्छा पूरी होने वाली है।
मृत्यु उपरांत उनका श्राद्ध धर्म के नियमानुसार होना चाहिये ऐसा नहीं करने भी कई बार समस्याएं पैदा हो सकती है कई बार हम पितृ दोष व अन्य समस्याओं को स्वयं ही आमंत्रण देकर बुलाते है इसलिए मान्यता है की पितृ भी सपने में आते है क्योकि उनकी गति नहीं हुयी है इसलिए पितृ दोष का निवारण कर और दान पुण्य करे शास्त्रों के अनुसार पिंड दान करवाना भी अनिवार्य माना गया है कई बार हमारी ही भूल वश हमारे पितृओं की मुक्ति नहीं हो पाती है कहा जाता है की जबतक उनकीं मुक्ति नहीं होती उनकी आत्मा तकलीफ में होते है और उनकी तकलीफ हमे भी पीड़ा पहुचाती है।
Tags: sapno me mare huye insaan ko dekhna, sapne me maut dekhna, sapne me mrutyu dekhna, sapno ka matlab kya hota hai, sapno ka arth, dream meaning in hindi, sapne me saap dekhna, sapne me sona milna, bura sapna dekha, sapne kyu aate hai, sapno ke arth, sapne me janvar dekhna, sapne me mare huye insaan ko dekhna