Trending
Monday, 2024 October 28
सपने में किसी तरह की मृत्यु का दिखना (Death in dreams Meaning)
Dream Meaning / 2022/05/22

सपने में किसी तरह की मृत्यु का दिखना (Death in dreams Meaning)

सपनो के अर्थ और उनका फल, हम सभी को सपने आते है हर सपने का अपना अलग अर्थ और फल होता है। अधिकतर सपने हमारी अपनी सोच के अनुसार आते है और कुछ सपने ऐसे भी आते है जिनका अर्थ समझ नहीं आता परन्तु सभी सपनो का अर्थ होता है । सपने में कई बार हम ऐसी घटनाए देखते है जो की हमारी पिछली जिंदगी से जुड़े होते है और कुछ का सम्बन्ध हमारे भविष्य से जुड़ा होता है।

हम सपनो के बारे में अपनी अलग अलग सोच रखते है जरुरी नहीं की हर सपना सच ही हो परन्तु सपना अच्छा हो तो हम उत्साहित हो जाते है और अगर बुरा सपना देखा तो हम घबरा जाते है। ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ और मतलब जरुर होता है । सपने हमें सचेत करते है और कुछ सपने हमें खुशियों की अनुभूति करवाने आते है । मान्यता है की सुबह के सपने सच होते है में नहीं जनता की इसमें कितने सच्चाई है परन्तु इतना जरुर है की सपने में देखी गयी हर चीज, मनुष्य, घटना और स्थान का अपना कोई न कोई गहरा मतलब जरुर होता है जो हम समझ नहीं पाते ।

सपनो की दुनिया अपना अलग रहस्य है इसलिए जरुरी है की हम सपनो के अर्थ को विस्तार में पढ़े और सपने में देखि गयी वस्तु, स्थान, जीव और घटना को बारीकी से समझे इसलिए आपको अपने सपनो को याद रखना होगा क्योकि आपके सपने को आपसे बेहतर कोई नहीं बता सकता। सपनो के कई अर्थ होते है और समय व परिस्थिति अनुसार अर्थ बदलते रहते है परन्तु यह भी सच है की कर्म से बड़ा कुछ भी नहीं है इसलिए आप सपनो से अधिक कर्मो पर विश्वास करे और सपनो के अर्थ को समझ कर सतर्क व सावधान रहे


सपने में किसी तरह की मृत्यु का दिखना (Death in dreams Meaning)

  • मृत्यु – सपने में अपनी या किसी और की मृत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन की परेशानी ख़त्म होने वाली है और कुछ नयी शुरुआत होने वाली है। किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने वाली है। 

  • मरे हुये इन्सान का दिखना – सपने में किसी मरे हुए इंसान को देखना कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है। रिश्तेदारों के सपने कई बार आपके उन्हें मोह की वजह से भी आते है

  • आत्महत्या – सपने में आत्महत्या देखना इसका अर्थ है आपके ह्रदय में कुछ ऐसा है जो असहनीय है और आप उस बात को शेयर करने से डरते है ये आपको ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके जीवन में असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे बाहर निकाल दो। आप अपने दिल की बात अपने मित्रो व परिवार जनों से साझा करे जिससे मन हल्का होगा और समस्या का समाधान मिलेगा

  • भूत – सपने में भूत देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। सभी बुरे सपनो का सूचक नुकसान ही है यह सपने भविष्य के संकेत है जो आपको सचेत करने आते है

  • हत्या – सपने में हत्या होते देखना ये अशुभ सूचक है, इसका मतलब है कि आपको कही से धोखा मिलने वाला है। अगर ऐसा सपना आपको भी आया है तो आपको सचेत रहने की आवश्यकता है आप भरोसा करे पर सतर्क भी रहे अन्यथा आपको धोखा मिल सकता है

  • अर्थी – सपने में अर्थी देखना, रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, इससे उनके जल्दी ठीक होने के आसार होते है। कहा जाता है की अगर कोई रोग ग्रस्त मनुष्य सपने में अर्थी देखे तो वो जल्दी ही ठीक होने वाला है और सामान्य व्यक्ति सपने में अर्थी देखता है तो उसकी उम्र में वृद्धि के संकेत है

  • शव – सपने में शव देखना अच्छा होता है, इसका मतलब है आपका भाग्योदय होने वाला है।

  • मरे हुए इन्सान से बात करना – सपने में मरे हुए इंसान से बात करने का मतलब है कि आपके मन ही इच्छा पूरी होने वाली है।
मृत्यु उपरांत उनका श्राद्ध धर्म के नियमानुसार होना चाहिये ऐसा नहीं करने भी कई बार समस्याएं पैदा हो सकती है कई बार हम पितृ दोष व अन्य समस्याओं को स्वयं ही आमंत्रण देकर बुलाते है इसलिए मान्यता है की पितृ भी सपने में आते है क्योकि उनकी गति नहीं हुयी है इसलिए पितृ दोष का निवारण कर और दान पुण्य करे शास्त्रों के अनुसार पिंड दान करवाना भी अनिवार्य माना गया है कई बार हमारी ही भूल वश हमारे पितृओं की मुक्ति नहीं हो पाती है कहा जाता है की जबतक उनकीं मुक्ति नहीं होती उनकी आत्मा तकलीफ में होते है और उनकी तकलीफ हमे भी पीड़ा पहुचाती है

Tags: sapno me mare huye insaan ko dekhna, sapne me maut dekhna, sapne me mrutyu dekhna, sapno ka matlab kya hota hai, sapno ka arth, dream meaning in hindi, sapne me saap dekhna, sapne me sona milna, bura sapna dekha, sapne kyu aate hai, sapno ke arth, sapne me janvar dekhna, sapne me mare huye insaan ko dekhna


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.