Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट बनेगी अम्बानी परिवार की बहु, अनंत अंबानी की पत्नी
मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों है अब वो अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की बात ने सुर्खिया बटोर रही है। अनंत अंबानी का नाम राधिका मर्चेंट के काफी समय से जोड़ा जा रहा है। साथ ही राधिक को अंबानी परिवार के साथ कार्यक्रमों में देखा गया है। ऐसा आशा जताई जा रही है की जल्द ही अंबानी परिवार में शहनाई गूंजने वाली है।
कौन है राधिका मर्चेंट
अंबानी परिवार की होनेवाली छोटी बहु का पूरा नाम राधिका विरेन मर्चेंट है, उम्र 27 साल है। बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी है। इनकी माँ भी एक बिज़नस वुमन है। राधिका 2 बहने है इनका परिवार कन्डिया भाटिया परिवार कहताला हैं। ये मूलतः कच्छ के रहने वाले हैं। राधिका ने अपनी स्कूलिंग ‘बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल’ से की है। इसके अलावा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की पढ़ी हुई हैं। न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद उन्होंने इस्प्रावा टीम नें एक्जिक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है, जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है। राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'मैं चाहती थी कि मैं ऐसी कंपनी जॉइन करू जिसमें रियल में कंट्रीब्यूशन कर सकूं।' जैसा कि आपको पता हैं कि राधिका एक क्लासिकल भरतनाट्यम डांसर हैं। इन्होनें क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की ट्रेनिंग मुंबई की जानी-मानी डांस एकेडमी श्री निभाआर्ट से ली है। राधिका श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की शिष्या हैं। राधिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें स्विमिंग और ट्रेकिंग करना बेहद पसंद है।
"अरंगेत्रम" सेरेमनी को लेकर सुर्खियों में आई राधिका
हाल ही में 5 जून को अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड सेंटर में "अरंगेत्रम" सेरेमनी का आयोजन किया था। इस सेरेमनी में बड़े उद्योगपतियों के परिवार के साथ - साथ फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों ने भी भाग लिया था। सलमान खान, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी बड़ी हस्तियों को भी सेरेमनी की शोभा बढ़ाते देखा गया। इस सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने डांस परफार्मेंस दी थी। राधिका भरतनाट्यम डांस में रूचि रखती है और उन्होंने देश के युवाओ के लिए एक उदहारण पेश किया है की नृत्य की अब भी जिन्दा है। यह भरतनाट्यम के लिए देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अच्छा उदहारण है।
राधिका और अनंत बचपन के दोस्त है।
राधिका और अनंत अंबानी की एक तस्वीर 2018 में सोशल मिडिया में वायरल हुयी थी, जिसमे दोनों मैचिंग गरी कपड़ो में लवी - दवी पोज़ देते दिखाई दिए थे। शाहरुख़ खान में अनंत को राधिका के नाम पर कई बार टीज किया है 2017 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की एंगेजमेंट पार्टी में भी बॉलीवुड के किंग खान ने अनंत को राधिका के नाम पर टीज किया था और शाहरुख़ खान ने अनंत से राधिका की डांस परफॉरमेंस के बारे में भी पूछा की कितनी रेटिंग देंगे। जिसपर अनंत ने कहा "अनगिनत"। अफवाहों के अनुसार दोनों की सगाई हो चुकी है पर शादी की तारीख फिक्स नहीं हुयी है। हमें तो ये जोड़ी बहोत प्यारी लगी और हम इनकी खुशहाल जिंदगी के लिए प्रार्थना करते है आपको यह जोड़ी कैसी लगी हमें जरुर बताये।
राधिका नीता अंबानी और ईशा अंबानी के बहोत करीब है।
राधिका का नाम अनंत अंबानी के साथ तो काफी लम्बे समय से जोड़ा जा रहा है लेकिन आपको बता दे की राधिका के सम्बन्ध नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ भी बहोत अच्छा है कई मौको पर उन्हें साथ देखा गया है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की राधिका अंबानी परिवार के भी बहोत करीब है।