CBSE Result: अब यहा दिखेगा CBSE 10 - 12 का रिज़ल्ट | आपको तुरंत मिलेगी मार्कशीट
CBSE Result 2024: CBSE Result का इंतज़ार लंबा होता जा रहा है। लाखो विद्यार्थियों के भविष्य का निर्धारण करने वाली परीक्षा CBSE बोर्ड के रिज़ल्ट 20 मई 2024 को जारी किए जाएंगे। यह सूचना CBSE की आधिकारिक वैबसाइट पर दी गई है। लेकिन इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए रिज़ल्ट देखना व मार्कशीट डाउनलोड करना आसान होगा व कई माध्यमों से विद्यार्थी अपनी मार्क शीट सीधे ही डाउनलोड कर सकेंगे साथ ही आधिकारिक वैबसाइट पर भी रिज़ल्ट देख सकेंगे।
यहा जारी होगा CBSE Result
सबसे पहले तो आप लोग CBSE की आधिकारिक वैबसाइट से रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते है। उसके अलावा भी कई ऐसी वैबसाइट है जहा आप रिज़ल्ट देख सकते है। CBSE बोर्ड मे पास होने के लिए आपको 33% अंक लाने जरूरी है अन्यथा आप पास नहीं कहलाए जाएंगे। CBSE Result देखने के लिए ये वैबसाइट है। digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, और result.cbse.nic इन सभी वैबसाइट पर आप अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे और Digilocker पर आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
CBSE Board Result on DigiLocker: इस तरीके से आप DigiLocker पर CBSE रिज़ल्ट देख सकेंगे
1: सबसे पहले आपको डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा या फिर आप digilocker की वैबसाइट पर भी जा सकते है।
2: अब आपको अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर से रजिस्टर करना है अगर आप पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन कर लीजिये। रजिस्ट्रेशन के समय आपकी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार ही भरे।
3: आपको रिज़ल्ट मेनू मे CBSE सर्च करना है।
4: यहां, 'CBSE X Result 2023', 'CBSE XII Result 2023' दोनों ऑप्शन दिखेंगे आपको जिस कक्षा का रिज़ल्ट देखना है वह क्लिक करे।
5: यहा आप रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते है।