पहले किस किया फिर मांगी माफी - दलाई लामा
आध्यात्मिक गुरु दलाई लाला फिरसे एक बार विवादो मे घिर गए है। उनका एक विडियो वायरल हुआ जिसके बाद उन्होने माफी मांगी है। लेकिन सोशियल मीडिया पर लोग उनके व्यवहार को निंदनीय कह रहे है। लोगो का कहना है की उन्हे दलाई लामा से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा नहीं थी।
क्या है दलाई लामा के वायरल विडियो मे?
बड़ी तेजी से दलाई लामा का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा बच्चा दलाई लामा को सम्मान देने के लिए उनके सामने झुकता है। तभी दलाई लामा बच्चे के होठो को चूमते है फिर अपनी जीभ बाहर निकाल कर बच्चे को उनकी जीभ को स्पर्श करने को कहते है। आप यहा क्लिक करके विडियो देख सकते है। विडियो वायरल होते ही दलाई लामा की गिरफ्तारी की भी मांग शुरू हो गयी है। इसी पर दलाई लामा के कार्यलय ने आधिकारिक बयान जारी करके माफी मांगी है।
दलाई लामा के कार्यालय का आधिकारिक बयान क्या है?
दलाई लामा के कार्यालय के आधिकारिक बयान मे कहा गया है कि अभी हाल मे ही वायरल विडियो मे दलाई लामा से गले लगने का अनुरोध बच्चे द्वारा किया गया है। इस मामले मे धर्मगुरु अपने बयान से हुयी हानी को लेकर बच्चे ओर उसके परिवार के साथ दुनियाभर मे उसके सभी दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं। दलाई लामा कई बार सार्वजनिक तौर पर, केमरे के सामने मिलने वालों को मासूमियत से छेड़ते है। हालांकि, वे इस घटना पर खेद जताते है।
दलाई लामा पहले भी अपने उत्तराधिकारी पर बयान देकर विवादो मे आए थे। उस वक़्त उन्होने कहा था कि उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होनी है, तो उसे आकर्षक होना चाहिए । उनकी इस टिप्पड़ी पर दुनियाभर में आलोचनाएं हुई थीं जो 2019 में धर्मशाला में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के निर्वासन से प्रसारित ब्रिटिश प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में की गई थी। बाद में उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली थी।