Trending
Monday, 2024 October 28
Update / 2022/06/23

DHFL Bank Fraud Case: 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, अबतक का सबसे बड़ा फ्रॉड

DHFL Bank Fraud Case: अब तक का सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) से जुड़ा मामला सामने आया है जिसपर कार्यवाही करते हुए सीबीआई (CBI) ने द्वारा केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह के साथ कथित 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला रजिस्टर किया गया है। इस धोखाधड़ी में डीएचएफएल (DHFL) के चेयरमैन और निदेशक कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। यह एजेंसी की जांच के दायरे में आई अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है। मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई के 50 से अधिक अधिकारियों की एक टीम आरोपियों के मुबंई स्थित 12 ठिकानों की तलाशी जारी है।

dhfl bank fraud case

क्या है DHFL धोखाधड़ी मामला 
बैंक समूहों द्वारा विधिन्न व्यवस्थाओ के तहत बैंकों से 42,871 करोड़ रूपए का ऋण लिया था जिसमें उन्होनें 2019 से कर्ज चुकाना प्रारम्भ कर किया था। जिसपर अलग अलग बैंकों द्वारा समय समय पर NPA (Non-Performing Assets) घोषित कर दिया गया। बैंकों का आरोप है की अब तक DHFL का 34,615 करोड़ रूपए का कर्ज बाकी है और यह आज तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है। 

सीबीआई द्वारा जांच शुरू
बैंकों द्वारा 11 फ़रवरी 2022 को शिकायत दर्ज करवाई गयी जिसपर सीबीआई द्वारा जांच शुरू कर दी गयी  है और छापेमारी शुरू है। और अधिकारियो ने कहा है की पहले से ही जेल में हैं वधावन बंधु। यस बैंक (Yes Bank) के साथ फ्रॉड के मामले में सीबीआई और ED के केस में पहले से जेल में है वधावन बंधू, उनपर यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के साथ मिलकर यस बैंक धोखाधड़ी में साथ देने का आरोप है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.