Trending
Monday, 2024 December 02
कीबोर्ड में F1 से F12 का इस्तेमाल कैसे होता है, जानिये | Uses Of Function Keys F1 to F12 in Hindi
Education / 2023/02/08

F1 से F12 का इस्तेमाल (उपयोग) हिंदी में

कंप्यूटर चलाते समय सबसे अधिक उपयोग होता है फंक्शन कीज का ये कीज हमारे काम को आसन बनाते है कंप्यूटर में शॉर्टकट के रूप में काम करते है । आईये पढ़ते है कंप्यूटर में F1 से F12 कीज के उपयोग और इनका इस्तेमाल कैसे करते है ।

F1 Function key uses in computer
काम करते समय किसी भी तरह की मदद के लिए आप F1 key का इस्तेमाल कर सकते है। Help window ओपन करने के लिए F1 बटन का उपयोग किया जाता है।

F2 Function key uses in computer
कंप्यूटर में किसी फ़ाइल या फोल्डर का नाम बदलने (Rename) करने के लिए F2 key का इस्तेमाल कर सकते है।


F3 Function key uses in computer
कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम में चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कुछ भी सर्च करना रहा तो F3 key का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी समय Search option ओपन करने के लिए F3 बटन का उपयोग किया जाता है।

F4 Function key uses in computer
किसी भी समय अर्थात प्रोग्राम चालु होने पर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों स्थिति में प्रोग्राम को अथवा पेज को बंद करने के लिए Alt के साथ F4 key का इस्तेमाल किया जाता है। अगर F4 बटन को डेस्कटॉप पर Alt के साथ दबाते है तो Shutdown का आप्शन ओपन हो जाता है।

F5 Function key uses in computer
किसी भी समय कंप्यूटर में शुरू पेज को Reload Or Refresh करने के लिए F5 key का इस्तेमाल किया जाता है। इस बटन का उपयोग डेस्कटॉप पर भी कर सकते है।

Use of F6 Function key in computer
कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाते समय किसी भी वक्त Address bar में Mouse cursor ले जाने के लिए F6 key का उपयोग किया जाता है।

Use of F7 Function key in computer
इस की का उपयोग Ms Word में होता है। Ms Word में Spell check and grammar check फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 key का इस्तेमाल किया जाता है।

Use of F8 Function key in computer
कंप्यूटर में इस F8 Key का इस्तेमाल सिर्फ Window install करते समय ही किया जाता है, जैसे बूट वगैरह।


Use of F9 Function key in computer
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने के लिए एवं Microsoft outlook में ईमेल भेजने के लिये F9 key का इस्तेमाल किया जाता है।

Use of F10 Function key in computer
किसी भी समय कंप्यूटर पर किसी भी सॉफ्टवेयर या एप्प का मेनूबार ओपन करने के लिए F10 key का इस्तेमाल किया जाता है।

Use of F11 Function key in computer
कंप्यूटर में किसी भी वक्त ऑनलाइन या ऑफलाइन पेज को Full screen mode में चलाने के लिए या उससे बाहर निकलने के लिए इस F11 key का उपयोग किया जाता है।

Use of F12 Function key in computer
कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए Save as विंडो ओपन करने के लिए Ctrl के साथ  F12 key का उपयोग किया जाता है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.