खतरनाक आदमी बनने के 6 तरीके
आप हमेशा से सोचते है की आप एक आकर्षित पर्सनालिटी नहीं है, या आप एक रुबाबदार इंसान बनना चाहते है तो आप यह 6 तरीके आपके लिए है।
कसरत: यदि आपका शरीर फिट और स्वस्थ है तो आपका मन भी स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ मन आपको आंतरिक रूप से मजबूत बनाएगा ओर निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करेगा। जब आप किसी भी स्थिति मे सही निर्णय लेने लायक हो जाते है तब आपसे ज्यादा खतरनाक कोई नहीं होता।
लोगो से competing करना बंद करे। आप दूसरों को उनके ही खेल मे नहीं हारा सकते। आपको अपनी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिये। क्योंकि आपको अपने आप से बेहतर बनना है दूसरों से तुलना करने से मनोबल गिरेगा ओर आत्मविश्वास मे कमी आएगी। आपको हर दिन अपने आप से बेहतर बनने पर ध्यान देना चाहिये।
वह करे जो आप कहते है की आप करने जा रहे है। कई बार हम सोचते है की हम ये करेंगे ऐसे करेंगे लेकिन वास्तविकता मे नहीं कर पाते या थक जाते है कई बार सिर्फ इसलिए हार कर बैठ जाते है की रिज़ल्ट नहीं मिल रहा है। तो आपको स्थिर ओर अडिग रहकर वह करते रहना चाहिये। जिससे एक ही दिशा मे लगातार मेहनत करने से सफलता मिलना तय हो जाता है।
दूसरे लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह करना बंद करे। अपने आँख ओर कान बंद कर दुनिया की परवाह करना छोड़ दे ओर आगे बढ्ने पर ध्यान दे। दुनिया की बाते सुनकर पीछे हटने से सिर्फ आपका ही नुकसान है ओर सभी की बातों का जवाब देना भी जरूरी नहीं है आपको लोगो को इग्नोर करना सीखना होगा।
भविष्य की बनाने मे समय दे जबकि अन्य बकवास ओर ख्यालो की दुनिया से बाहर रहे। सबसे पहले अपनी संगति को टटोले ओर सही लोगो को चुने जो आपके लक्ष्य को पाने मे आपकी सहायता करे ना की आपको गिराने का काम करे। अपने समय को भविष्य के लिए तैयार होने मे लगाए। प्रीतिदिन किया गया थोड़ा थोड़ा काम आपको एक दिन एक साथ बड़ा फल देगा ओर आपको एक खतरनाक आदमी बना देगा।
अपने आप मे इन्वेस्ट करे (Knowledge + Skill = Power) समय का सही उपयोग करे ओर अपना समय सही दिशा मे लगाए। आपके एक एक मिनट की कीमत होनी चाहिए। अपना नॉलेज बढ़ाए ओर नई नई स्किलस सीखने मे समय दे क्योंकि बिना ज्ञान ओर कौशल के आप शक्तिशाली नहीं बन सकते।