ऐसे चेक करे PM किसान योजना स्टेटस अगर नहीं आई किश्त तो करे ये काम
पिछलें 4 वर्षो से प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी पात्र किसानो को सम्माननिधि के रूप में 6000 रूपए की राशि डी जाती है जो 2000 रूपए की 3 किश्तों में होती है। अभी इसकी 13 वि किश्त जारी की गयी है लेकिन अभी भी कई सारे किसानो की किश्त नहीं मिली है उनके लिए हम समाधान दे रहे है। सबसे पहले आपको स्टेटस चेक कर लेना होगा की आपकी किश्त क्यों नहीं आयी। कुछ कारणों में किश्त सदा के लिए बंद कर दी गयी है सरकार की तरफ से ही, उन वजह से दोबरा शुरू नहीं हो सकेगी।
PM Kisan Samman Nidhi Status Check Step by Step:
1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
5. इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें।
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
स्टेटस चेक करने पर अगर आपका अकाउंट एक्टिव दिखा रहा है तो आपको नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर eKyc करवानी होगी, लेकिन अगर स्टेटस में अकाउंट डीएक्टिव दिखा रहा है तो आपकी किश्त पुनः शुरू होना मुश्किल है इसकी पूछताछ आप अपने तहसील कार्यलय में जाकर कर सकते है। कुछ कारण हम बता रहे जिन कारणों से आपकी किश्त बंद हो सकती है।
1. अगर आप आयकर दाता है तो आपकी किश्ते बंद हो जाएगी व रिकवरी की जाएगी।
2. अगर आपके परिवार किसी और के भी किश्ते आ रही है तो भी आपकी किश्ते बंद होगी। नियमानुसार एक परिवार में सिर्फ एक सदस्य के ही किश्त आयेगी। चाहे आपकी जमीन अलग अलग ही क्यों ना हो या कही की भी जमीन क्यों न हो, यह नियम सबपर लागू होगा।
3. आपकी जमीद 2 हेक्टर से अधिक है तो भी आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्ते बंद हो जाएगी।