Trending
Monday, 2024 October 28
Update / 2022/09/23

राजस्थान फ्री मोबाइल स्कीम: अक्टूबर मे सबको मिलेगा फ्री मोबाइल फोन | पढे पूरी जानकारी

राजस्थान सरकार हमेशा से लगभग हर महीने कुछ ना कुछ सौगात लेकर आ रही है कभी युवाओ के लिए रोजगार तो कभी वृद्धो के लिए पेंशन ओर कभी 10 लाख तक का मुफ्त इलाज़ । राजस्थान मे दिव्यंगों को अतिरिक्त पेंशन देने जा रही है । राजस्थान सरकार ने समाज के सभी वर्गो के लिए बहुत ही घोषनाए की और काम भी किए है सवर्ण समाज के EWS कोटे की अवधि को 1 वर्ष से बढ़ा कर 3 वर्ष करने भी पहला राज्य राजस्थान ही बना है । राजस्थान सरकार मे काफी समय से घोषणा की थी की वो प्रदेश की महिलाओ को स्मार्टफोन देने जा रही है इसका जनता को इंतज़ार भी था तो अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ राजस्थान सरकार अक्टूबर 2022 से चरणबद्ध तरीके से फोन देने की शुरुवात करने जा रही है । यह खबर सुनते है महिलाए उत्साहित है । 

किसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन?

राजस्थान मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना चलती है जिसके तहत सरकार द्वारा जनता को 10 लाख तक का इलाज़ सरकारी ओर सरकार से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों मे निशुल्क किया जाता है जो परिवार इस योजना के लाभार्थी है उन सभी को फ्री स्मार्टफोन मिलने वाला है राजस्थान मे परिवार पहचान के लिए जन - आधार कार्ड बनाया गया है और  सरकार द्वारा महिलाओ के सम्मान मे परिवार की मुखिया महिलाओ को बनाया गया है इसलिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन भी उन महिलाओ को ही दिया जा रहा है जो चिरंजीवी योजना की लाभार्थी है ।

कैसे पता करे की आप चिरंजीवी योजना के लाभार्थी है या नहीं?

प्रदेश मे मुफ्त राशन वितरण के लिए सबको राशन कार्ड दिये गए है पहली प्राथमिकता सूची है जिन परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है उन सभी को सरकार ने निशुल्क ही चिरंजीवी योजना मे जोड़ दिया है आज सभी अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल (जो सरकारी योजना से जुड़े हो) वहा जाकर 10 लाख तक का निशुल्क इलाज़ करवा सकते है ओर आपको स्मार्टफोन मिलेगा । दूसरा जिनके राशन की सुविधा नहीं मिलती लेकिन उनके परिवार मे किसीको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM - Kisan Yojna) के पैसे आते है उन लाभार्थियो को अपने जमाबंदी के साथ नजदीकी ई - मित्र / सीएससी केंद्र पर जाकर चिरंजीवी योजना मे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उनके लिए यह रजिस्ट्रेशन निशुल्क है । तीसरा अगर कोई ऐसा है जिनके राशन भी नहीं मिलता और परिवार मे कोई pm - kisan योजना का लाभार्थी भी नहीं है लेकिन परिवार मे कोई संविदाकर्मी के रूप मे सरकारी स्थानो पर कार्यरत है तो वो भी चिरंजीवी योजना मे निशुल्क रजिस्टर करवा कर योजना का लाभ ले सकते है । अंत मे वो लोग जो निशुल्क रजिस्टर करवाने के लिए पात्र नहीं है वो लोग भी वर्ष के मात्र 850 प्रीमियम भरकर भी इस योजना का लाभ ले सकते है । जहा मेडिकल बीमा हजारो रुपये का होता है वही सरकार मात्र 850 रुपये मे 10 लाख तक का मेडिकल बीमा कवर दे रही है । जो लोग इनमे से किसी भी तरह से चिरंजीवी योजना से जुड़े है उन्हे फ्री स्मार्ट फोन मिलेगा ।

कब ओर कैसे मिलेगा स्मार्ट फोन?

विधानसभा मे राजस्थान के शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा मे अवगत कराया की स्मार्टफोन वितरण अक्टूबर 2022 से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएगा। दिवाली पर यह तौफा राजस्थान सरकार की तरफ से दिया जा रहा है । इसके लिए 3500 करोड़ का प्रावधान हो चुका है इस फोन मे राजस्थान सरकार के उपयोगी एप्लिकेशन जैसे जन - सूचना, राज संपर्क ओर भी महत्वपूर्ण एप्लिकेशन को इन्स्टाल करके ही दिया जाएगा, जिसके जनता को सरकारी योजना की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके ।

फ्री स्मार्टफोन के साथ क्या क्या सुविधा मिलेगी?

राजस्थान सरकार सिर्फ फ्री स्मार्टफोन ही नहीं दे रही बल्कि आपको 3 वर्ष तक उस फोन से जुड़े सारे खर्च भी देगी । फ्री इंटरनेट, फ्री कॉलिंग जैसे सभी सुविधाए 3 वर्ष तक फ्री होगी, इसका पूरा खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी । इस योजना मे 3 वर्षो तक लगभग 12000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा । हर घर डिजिटल योजना को पूरी तरह से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की यह पहल है ।

फ्री स्मार्टफोन के लिए कैसे करे आवेदन?

फ्री स्मार्टफोन के लिए कोई आवेदन प्रक्रिया नहीं है सरकार सभी चिरंजीवी योजना के लाभार्थियो को यह फोन निशुल्क देगी जिसका डाटा सरकार के पास पहले से ही है इसलिए जब तक कोई आधिकारिक सूचना ना मिले कोई स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी को पैसे या दस्तावेज़ ना दे यह पूरी तरह निशुल्क है ओर सरकार आपसे कोई पैसे व कोई दस्तावेज़ नहीं मांग रही है जब फोन मिलेगा तब ही दस्तावेज़ मांगे जा सकते है ।

जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे ।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.