RS-CIT सर्टिफिकेट अब डिजिलॉकर पर डाउनलोड होंगे।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवरसिटि अब डिजिटल इंडिया की मुहिम का हिस्सा बन गया है। VMOU की इस पहल से विद्यार्थियो को आसानी से अपना सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाएगा। पहले ओरिजिनल सर्टिफिकेट आने मे 2 महीने से 8 महीने भी लग जाते थे। RKCL द्वारा संचालित कम्प्युटर कोर्स RS-CIT कोर्स के सर्टिफिकेट अब डिजिलॉकर मे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रथम चरण मे RS-CIT के अक्टूबर 2022 परीक्षा से लेकर मई 2023 तक के सभी प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवा दिये गए है।
भारत सरकार द्वारा डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध IT Act, 2000 के अनुसार यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से वैध है। मतलब की आपको अब सर्टिफिकेट की हार्डकोपी की जगह सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिखने पर भी वह मान्य होगा। यह सर्टिफिकेट डिजिलॉकर मे दिये गए QR कोड को स्कैन करके वेरीफ़ाई किया जा सकेगा। VMOU के इस कदम से हर साल लाखो विद्यार्थियो की फ़ायदा मिलेगा।
RS-CIT सर्टिफिकेट डिजिलॉकर मे कैसे डाउनलोड करे?
1) सबसे पहले आप डिजिलॉकर को प्लेस्टोर से डाउनलोड करे।
2) अब अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर से रजिस्टर करे। अगर आपका अकाउंट पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करे।
3) फिर आप एडुकेशन मे जाकर VMOU के सेक्शन मे जाये।
4) वह आप अपना Learner Code और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
NOTE: विद्यार्थी एक फोन मे एक ही RS-CIT प्रमाणपत्र रख सकता है इसलिए आप सिर्फ अपना ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करे।
ऑनलाइन सर्टिफिकेट के साथ ही RKCL आपको फ़िज़िकल प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करवायेगा। छात्रो की सुविधा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
Tags: rscit certificate on digilocker, rscit certificate kaise download kare, rscit certificate download karne ka tarika, rscit certificate digilocker par download kare, how to download rscit certificate on digilocker, rscit certificate, rscit certificate download