Trending
Monday, 2024 October 28
RS-CIT iLearn Assessment - 15 Solved | vipuljani.com
Mock Test / 2023/02/08

RS-CIT iLearn Assessment - 15

RS-CIT iLearn Assessment - 15, RSCIT solved assessment number 15, rscit assessment question and answer, rscit solved assessment

RS-CIT में आपको इंटरनल असेसमेंट सोल्व करने के लिए दिए जाते है उनमें प्रति असेसमेंट 10 प्रश्न होते है । जिनके आपको प्रति असेसमेंट 2 अंक मिलते है इस तरह से 15 असेसमेंट करने पर आपको 30 अंक प्राप्त होते है । बाकी 70 अंको का पेपर आता है जिसमे 35 प्रश्न होते है प्रति प्रश्न 2 अंक होते है मुख्य परीक्षा में । इस पोस्ट में आप आई लर्न असेसमेंट 15 के सभी प्रश्न उत्तर हो पढेंगे ।

Q 1. आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता है ?

A. एच्टीटीपी (HTTP)
B. माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (MICROSOFT EXCHANGE)
C. आईऍमपी (IMP)
D. पीओपी 3 (POP3)

उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (MICROSOFT EXCHANGE)

Q 2. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

rscit assessment 15

A. मेल फॉरवर्ड करना
B. कम्पोजिंग और मेल भेजना
C. कम्पोजिंग और मेल भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
D. दिए गए में से कोई नहीं !

उत्तर : कम्पोजिंग और मेल भेजना

Q 3. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कंप्यूटर अगर क्रेश हो जाये तो निम्न में से क्या हम वापस रिस्टोर कर सकते है?

A. विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना
B. सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना दोनों विकल्प
C. सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना
D. इनमे से कोई विकल्प नहीं है

उत्तर : सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना दोनों विकल्प

Q 4. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गई है ?

rscit assessment 15

A. प्रोग्राम इनस्टॉल करना
B. प्रोग्राम अन इनस्टॉल करना
C. प्रोग्राम को दुसरे प्रोग्राम से बदलना
D. दिए गए में से कोई नहीं

उत्तर : प्रोग्राम अन इनस्टॉल करना

Q 5. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

rscit assessment 15

A. मेल का उतर देना
B. मेल का उतर देना और मेल को भेजना
C. मेल को भेजना
D. दिए गए में से कोई नहीं

उत्तर : मेल का उतर देना

Q 6. विंडोज 10 में प्रोग्राम इनस्टॉल करने के क्या – क्या विकल्प है ?

A. इन्टरनेट से इनस्टॉल करना
B. विंडोज स्टोर से इनस्टॉल करना
C. सी डी या डी वि डी से इनस्टॉल करना
D. दिए गए सभी

उत्तर : दिए गए सभी

Q 7. विंडोज 10 (Windows 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है या नहीं ?

A. एक अकाउंट ही बना सकते है और दो अकाउंट बना सकते है दोनों
B. दो से अधिक अकाउंट बना सकते है
C. दो अकाउंट बना सकते है
D. एक अकाउंट ही बना सकते है

उत्तर : दो से अधिक अकाउंट बना सकते है

Q 8. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

rscit assessment 15

A. दिए गए में से कोई नहीं
B. आउटलुक अनइनस्टॉल प्रोसेस
C. आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस और आउटलुक अनइनस्टॉल प्रोसेस
D. आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस

उत्तर : आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस

Q 9. दिए गए चित्र में किस का प्रोसेस दर्शाया गया है ?

rscit assessment 15

A. मेल का इनबॉक्स चेक करना
B. दिए गए में से कोई नहीं
C. मेल डिलीट करना
D. न्यू मेल करना

उत्तर : न्यू मेल करना

Q 10. इनस्टॉल प्रोग्राम को अन इनस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?

A. कण्ट्रोल पैनल के द्वारा
B. सेटिंग एप्प के द्वारा
C. कण्ट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप्प के द्वारा दोनों विकल्प सही है
D. इनमे से कोई विकल्प नहीं है

उत्तर : कण्ट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप्प के द्वारा दोनों विकल्प सही है

Q 11. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते है ?

A. स्टैण्डर्ड अकाउंट , एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
B. पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट
C. स्टैण्डर्ड अकाउंट , एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
D. इनमे से कोई नहीं

उत्तर : स्टैण्डर्ड अकाउंट , एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट

Q 12. प्रिंटर (Printer) एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) /सेटिंग्स (Settings) विकल्प के उपयोग से इनस्टॉल किया जा सकता है ?

A. Control panel =hardware & sound = device & printers = add a printer और Setting = device= printers & scanners = add a printer & scanner
B. Control panel =hardware & sound = device & printers = add a printer
C. Setting = device= printers & scanners = add a printer & scanner
D. दिए गए में से कोई नहीं !

उत्तर : दिए गए में से कोई नहीं !

Q 13. दिए गए चित्र क्या दर्शाता है ?

rscit assessment 15

A. न्यू अकाउंट बनाना
B. इनमे से कोई विकल्प नहीं है
C. एक से अधिक खातो का प्रबंधन करना और न्यू अकाउंट बनाना दोनों विकल्प सही है
D. एक से अधिक खातो का प्रबंधन करना

उत्तर : एक से अधिक खातो का प्रबंधन करना

Q 14. विंडोज 10 पर फाइल/फोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है ?

A. विंडोज डिफेंडर (Windows Defender)
B. फोल्डर लॉक (Folder Lock)
C. कारटाना (Cortana)
D. दिए गए सभी

उत्तर : फोल्डर लॉक (Folder Lock)


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.