Trending
Monday, 2024 December 02
RS-CIT iLearn Assessment - 3 Solved | vipuljani.com
Mock Test / 2024/01/08

RS-CIT iLearn Assessment - 3 Question Answer

RSCIT iLearn Assessment-3 : अपने कम्प्यूटर को जानें

rscit ilearn assessment 3 solved, rscit internal assessment, rscit assessment 3, rscit solved assessment, rscit

RS-CIT में आपको इंटरनल असेसमेंट सोल्व करने के लिए दिए जाते है उनमें प्रति असेसमेंट 10 प्रश्न होते है । जिनके आपको प्रति असेसमेंट 2 अंक मिलते है इस तरह से 15 असेसमेंट करने पर आपको 30 अंक प्राप्त होते है । बाकी 70 अंको का पेपर आता है जिसमे 35 प्रश्न होते है प्रति प्रश्न 2 अंक होते है मुख्य परीक्षा में । इस पोस्ट में आप आई लर्न असेसमेंट 3 के सभी प्रश्न उत्तर पढेंगे।

Q 1. कम्प्यूटर को बूट करना का अभिप्राय है –

A. कम्प्यूटर शुरू करना
B. इंटरनेट एक्स्प्लोरर शुरू करना
C. कम्प्यूटर स्टैंड बाय मोड
D. कम्प्यूटर शटडाउन करना

उत्तर: A. कम्प्यूटर शुरू करना

Q 2. दर्शाये गए चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें –



A. टास्क बार
B. स्क्रॉल बार
C. होम
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: B. स्क्रॉल बार

Q 3. दर्शाये गए चित्र में खाली स्थान को भरें –



A. प्रोग्राम फंक्शन
B. फोल्डर
C. टास्कबार
D. बैकग्राउंड

उत्तर: C. टास्कबार

Q 4. कोरटाना ___________ किस तरह इश्तेमाल किया जा सकता है ?

A. मेलबॉक्स की तरह
B. सर्च बॉक्स की तरह
C. इनबॉक्स की तरह
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: B. सर्च बॉक्स की तरह

Q 5. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं ?

A. गेम डाउनलोड कर सकते हैं
B. ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं
C. वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
D. उपरोक्त सभी कर सकते हैं

उत्तर: D. उपरोक्त सभी कर सकते हैं

Q 6. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नहीं है ?

A. यूनिक्स
B. लिनक्स
C. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
D. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

उत्तर: D. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

Q 7. निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ?



A. GUI
B. Unix
C. Linux
D. Microsoft Office

उत्तर: A. GUI

Q 8. दर्शाए गए कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना में खाली स्थान भरें –



A. प्रोसेस मैनेजमेंट
B. कंप्यूटिंग डिवाइस
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

उत्तर: C. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 9. बिना ________________ के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती।

A. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
B. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. डेटाबेस मैनेजमेंट

उत्तर: C. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 10. यह फोल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल और फोल्डर को स्टोर करता है।

A. रीसाईकिल बिन
B. फोल्डर
C. इनबॉक्स
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: A. रीसाईकिल बिन


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.