RS-CIT iLearn Assessment - 4 Question Answer
RSCIT iLearn Assessment-4 : इंटरनेट का परिचय
rscit ilearn assessment 4 solved, rscit internal assessment, rscit assessment 4, rscit solved assessment, rscit
RS-CIT में आपको इंटरनल असेसमेंट सोल्व करने के लिए दिए जाते है उनमें प्रति असेसमेंट 10 प्रश्न होते है । जिनके आपको प्रति असेसमेंट 2 अंक मिलते है इस तरह से 15 असेसमेंट करने पर आपको 30 अंक प्राप्त होते है । बाकी 70 अंको का पेपर आता है जिसमे 35 प्रश्न होते है प्रति प्रश्न 2 अंक होते है मुख्य परीक्षा में । इस पोस्ट में आप आई लर्न असेसमेंट 4 के सभी प्रश्न उत्तर पढेंगे।
Q 1. इनमें से कौन एक प्रकार का प्रोटोकोल है ?
A. TCP/IP
B. ASCII
C. DBA
D. RAM
उत्तर: A. TCP/IP
Q 2. जब आप कोई पता टाइप करते हैं जैसे “http://www.myrkcl.org” तो यहां .org का तात्पर्य है –
A. कमर्शियल वेबसाइट
B. एजुकेशनल वेबसाइट
C. ऑर्गेनाइजेशनल वेबसाइट
D. ओरिजिनल वेबसाइट
उत्तर: C. ऑर्गेनाइजेशनल वेबसाइट
Q 3. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को कहा जाता है –
A. इंटरनेट संसाधन चैट
B. इंटरनेट रिले चैट
C. इंटरनेट अनुरोध चैट
D. इंटरनेट रिलीज चैट
उत्तर: B. इंटरनेट रिले चैट
Q 4. ________ एवं ________ का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब पर आप किसी विशेष विषय पर सर्च कर सकते हैं।
A. सर्च इंजन, इंडेक्सेज
B. स्कैनर, सर्च इंजन
C. ब्राउज़र, ल्युकर्स
D. गोफेर्स, फिडोज़
उत्तर: A. सर्च इंजन, इंडेक्सेज
Q 5. वर्तमान वेब को अपनी फेवरिट्स की सूची में डालने के लिए
A. क्लिक “ऐड-फेवरिट्स”
B. क्लिक “फाइल फेवरिट्स”
C. क्लिक “फेवरिट्स-ऐड-टू-फेवरिट्स”
D. दिए गए सभी
उत्तर: C. क्लिक “फेवरिट्स-ऐड-टू-फेवरिट्स”
Q 6. किसी को ईमेल भेजने के लिए आपको उसका ________जानना जरूरी है।
A. रेजिडेंट ऐड्रेस
B. ईमेल एड्रेस
C. फैक्स एड्रेस
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: B. ईमेल एड्रेस
Q 7. किसी विषय पर सर्च करते समय _________का उपयोग करके जो सूचना प्राप्त होती है वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है।
A. सर्च इंजन
B. इंडेक्स
C. स्पाइडर
D. एप्लेट
उत्तर: A. सर्च इंजन
Q 8. इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करने को कहते हैं –
A. टेलनेट
B. वेरोनिका
C. न्यूज़ ग्रुप
D. न्यूज़
उत्तर: C. न्यूज़ ग्रुप
Q 9. नीचे दर्शाए गए चित्र में एरो किसको इंगित करता है ?
A. डाटा संचार
B. ट्रांसफर
C. सर्वर
D. एड्रेस बार
उत्तर: D. एड्रेस बार
Q 10. इंटरनेट पर भेजी गई सूचनाओं को किस प्रकार के टुकड़ों में विभाजित किया जाता है ?
A. पैकेट
B. पॉवर मैसेंजर
C. पी पी पी
D. छोटे मैसेंजर
उत्तर: A. पैकेट
Q 11. इन्टरनेट के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं ?
A. ऑनलाइन बिल पेमेंट करना
B. ऑनलाइन टिकट बुक करना
C. ईमेल भेजना
D. उपरोक्त सभी
उत्तर: D. उपरोक्त सभी
Q 12. डी. एन. एस. का तात्पर्य है –
A. डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम
B. डोमेन नेम सिस्टम
C. डेटा नेमिंग सिस्टम
D. डू नेम सिस्टम
उत्तर: B. डोमेन नेम सिस्टम
Q 13. वायरलेस नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए __________ प्रयोग किया जाता है।
A. रेडियो चैनल
B. माइक्रोवेव
C. इन्फ्रारेड
D. उपरोक्त सभी
उत्तर: D. उपरोक्त सभी
Q 14. .gov, .edu, .mil और .net एक्सटेंशन को कहते है –
A. डी एन एस
B. ईमेल टारगेट्स
C. डोमेन कोड्स
D. मेल टू एड्रेस
उत्तर: C. डोमेन कोड्स
Q 15. वेब की दुनिया में एक साईट से दूसरी साईट पर जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
A. नेविगेटिंग
B. लिंकिंग
C. पेजिंग
D. हॉपिंग
उत्तर: A. नेविगेटिंग
Q 16. इन्टरनेट के नाम से भी प्रसिद्ध है –
A. सुचना का सुपर हाइवे
B. फैक्स
C. टेलीफ़ोन
D. लैपटॉप
उत्तर: A. सुचना का सुपर हाइवे
Q 17. स्पैम होते हैं –
A. दोस्तों द्वारा भेजा गया मेल
B. अनचाहे सन्देश
C. ड्राफ्ट
D. महत्वपूर्ण सन्देश
उत्तर: B. अनचाहे सन्देश
Q 18. एक पूर्ण ईमेल सन्देश के तीन बुनयादी अंश है _______ और ________
A. शीर्ष, पद लेख और सन्देश
B. उपयोगकर्ता नाम, डोमेन नाम और डोमेन कोड
C. शीर्षक, सन्देश और हस्ताक्षर
D. खाते, पते और डोमेन
उत्तर: C. शीर्षक, सन्देश और हस्ताक्षर
Q 19. ________ एक फाइल को ईमेल के साथ जुड़कर जाती है –
A. विकल्प
B. ईमेल
C. पार्सल
D. अटैचमेंट
उत्तर: D. अटैचमेंट