Trending
Monday, 2024 December 02
RS-CIT iLearn Assessment - 5 Solved | vipuljani.com
Mock Test / 2024/01/04

RS-CIT iLearn Assessment - 5 Question Answer

RSCIT iLearn Assessment-5 : डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म

rscit ilearn assessment 5 solved, rscit internal assessment, rscit assessment 5, rscit solved assessment, rscit

RS-CIT में आपको इंटरनल असेसमेंट सोल्व करने के लिए दिए जाते है उनमें प्रति असेसमेंट 10 प्रश्न होते है । जिनके आपको प्रति असेसमेंट 2 अंक मिलते है इस तरह से 15 असेसमेंट करने पर आपको 30 अंक प्राप्त होते है । बाकी 70 अंको का पेपर आता है जिसमे 35 प्रश्न होते है प्रति प्रश्न 2 अंक होते है मुख्य परीक्षा में । इस पोस्ट में आप आई लर्न असेसमेंट 5 के सभी प्रश्न उत्तर पढेंगे।

Q 1. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवाएं किफायती तरीके से पहुँचाने की योजना का नाम क्या है ?

A. जनधन योजना
B. ऊर्जा विकास योजना
C. आवास योजना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: A. जनधन योजना

Q 2. वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है ?

rscit internal assessment 5

A. जनधन योजना
B. आवास योजना
C. भामाशाह योजना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: C. भामाशाह योजना

Q 3. प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई ?


A. सितंबर 2015
B. अगस्त 2014
C. सितंबर 2014
D. अगस्त 2015

उत्तर: B. अगस्त 2014

Q 4. नीचे दर्शाया गया चित्र किसको इंगित करता है ?

rscit internal assessment 5

A. Bar Code
B. ITGK Code
C. OMR Code
D. QR Code

उत्तर: D. QR Code

Q 5. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं ?
A. ₹100000 की दुर्घटना बीमा कवर
B. 5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
C. ₹30000 का जीवन बीमा कवर
D. दिए गए सभी 

उत्तर: D. दिए गए सभी 

Q 6. BHIM, Freecharge, Paytm, Buddy उदाहरण है –

A. मोबाइल वॉलेट
B. क्रेडिट कार्ड
C. डेबिट कार्ड
D. दिए गए सभी

उत्तर: A. मोबाइल वॉलेट 

Q 7. ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान के माध्यम है –
A. नेट बैंकिंग
B. डेबिट कार्ड
C. क्रेडिट कार्ड
D. उपरोक्त सभी 

उत्तर: D. उपरोक्त सभी 

Q 8. RuPay कार्ड भुगतान किसके द्वारा बनाया गया है ?

A. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
C. राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI- National Payment Corporation of India)
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: C. राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI- National Payment Corporation of India)

Q 9. नीचे दर्शाए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?

rscit internal assessment 5

A. नेट बैंकिंग से पेमेंट
B. डेबिट कार्ड से पेमेंट
C. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: A. नेट बैंकिंग से पेमेंट

Q 10. भामाशाह सक्षम बैंक खाते की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई ?
A. वर्ष 2016
B. वर्ष 2008
C. वर्ष 2014
D. वर्ष 2015

उत्तर: B. वर्ष 2008

Q 11. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है ?
A. कहीं भी किसी भी समय 24 * 7 बैंकिंग
B. कम समय के लागत
C. घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ लेना
D. उपरोक्त सभी

उत्तर: D. उपरोक्त सभी

Q 12. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है ?
A. BHIM
B. PayTm
C. SBI Buddy
D. Credit Card

उत्तर: D. Credit Card

Q 13. ऑनलाइन बैंकिंग/ नेट बैंकिंग के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है ?
A. पासवर्ड
B. उपयोगकर्ता user-id /यूजरनेम
C. अ और ब दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: C. अ और ब दोनों

Q 14. दर्शाई गई मशीन का नाम है –

rscit internal assessment 5

A. Printing Machine
B. FAX Machine
C. Point of sale Machine
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: C. Point of sale Machine

Q 15. नीचे दर्शाए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?

rscit internal assessment 5

A. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
B. डेबिट कार्ड से पेमेंट
C. नेट बैंकिंग से पेमेंट
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: B. डेबिट कार्ड से पेमेंट


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.