Trending
Monday, 2024 December 02
सपने में कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है पढ़े हिंदी में - vipuljani.com
Dream Meaning / 2023/02/28

सपने में इस तरह कुत्ता दिखना, क्या आने वाली है मुसीबत

सपनें देखना एक आम बात है प्राचीन काल से ही लोग सपनोँ का अर्थ जानने के लिए उत्सुक रहते है और राजा महाराजा भी अपने दरबार में स्वप्न विशेषज्ञ रखते थे। आपको भी कई प्रकार के सपनें आते होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर आप सपने में कुत्ते को देखते है तो वो घटना क्या संकेत देती है। वैसे तो कुत्ते को किस अवस्था में देखा उसपर अर्थ बदल जाता है।

सपने में कुत्ता देखना : सपने में कुत्ता को सामान्य अवस्था में चलकर आते हुए देखने का मतलब होता है की आपकी किसी पुरानें मित्र से मुलाकात होनेवाली है यह एक प्रकार का शुभ संकेत है साथ ही किसी जीवन साथी की तलाश भी पुरे होने के संकेत देती है।

सपनें में कुत्तें का हमला करना : सपने में कुत्ते का हमला करना अच्छा नहीं माना जाता यह एक अशुभ संकेत है आपकी हार या नुकसान का संकेत देती है साथ ही कोई बीमारी भी होने के संकेत है।


सपनें में कुत्ते का काटना : सपनें में कुत्ते के काटने का मतलब यह एक शुभ संकेत है इसका अर्थ है की अगर आप किसी मुसीबत में फंसे है तो निकल जायेंगें और कोई परेशानी है तो वो भी जल्दी दूर हो जाएगीं।


सपनें में कुत्ते को गुस्से में देखना : सपनें में अगर कुत्ता गुस्से से देख रहा है तो यह एक बुरा और अशुभ संकेत है। संकट आने का सूचक है। यह शत्रुओं से नुकसान, समस्या खत्म ना होने और कठिन समय जारी रहने का भी संकेत माना जाता है। 

सपने में कुत्ता पीछे पड़ना : अगर सपने में कुत्ता यदि आपको दौड़ाते हुए दिखाई दें तो यह वर्तमान परि‍स्थितियों में सुधार के संकेत है। 


सपने में कुत्ते को खेलते हुए देखना : अगर सपने में अगर कुत्ता खेलते हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब आपकी जीवन साथी की तलाश ख़त्म होगी या कोई पुराना साथी दोस्त मिलने वाला है। 


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.