Trending
Monday, 2024 October 28
DREAM MEANING: सपने में ट्रेन छुटना | सपनो के हिंदी अर्थ में
Dream Meaning / 2022/06/09

DREAM MEANING: सपने में ट्रेन छुटना | ट्रेन संबधित सपनो के हिंदी अर्थ

DREAM MEANING In Hindi: सपनो की अपनी दुनिया है और हमेशा से हमारे लिए रहस्य बनी हुयी है यह दुनिया। हम अक्सर सपने देखते है ये कहना गलत नहीं होगा की हम सबको सपने आते है कभी अच्छे या कभी बुरे और कभी कभी तो डरावने सपने सबको जरुर आते है परन्तु हमें सपनो का अर्थ समझ नहीं आता। हम घबराते है की वास्तविक जीवन में इन सपनो का हमपर कैसा प्रभाव पड़ेगा। स्वप्न शास्त्र अपने आप में रहस्यमयी और अनोखा शास्त्र है कई बार यह हमें निकट भविष्य के लिए संकेत देता है और कई बार सटीक जानकारी भी देता है या सतर्क करने के लिए भी सपने आते है।

सपनो को सही अर्थ जानने के लिए इन सपनो का याद रहना जरुरी होता है सपनो की मदद से आप भविष्य के लिए सतर्क हो सकते है अगर सपने आपको याद हो तो अच्छे संकेत का लाभ उठाएं और नकारात्मक चीजो से दूर रहे। मनोवैज्ञानिको की माने तो आप दिनभर जो सोचते रहते है उसी अनुसार सपने आते है और कई बार ये हमारे भविष्य की जानकारी भी देते है इसलिए सपनो को नज़र अंदाज ना करे और इनका हमारे जीवन में बहोत अधिक महत्त्व है।


आईये जानते है सपने में ट्रेन दिखने का क्या अर्थ है और अगर ट्रेन छुट जाए तो क्या होने संभावना होती हिया। सपने में सिर्फ ट्रेन देखना ही पर्याप्त अर्थ नहीं बता सकता आपको सपना पूरा याद रखना होगा की ट्रेन किस स्थिति में है जैसे सपने में खड़ी ट्रेन देखना, सपने में चलती ट्रेन देखना, सपने में मालगाडी देखना, सपने में ट्रेन का छुट जाना, सपने में ख़राब ट्रेन देखना, सपने में प्लेटफार्म पर आते ट्रेन को देखना, सपने में ट्रेन पकड़ना, सपने में ट्रेन से उतरना, सपने में ट्रेन में यात्रा करना, सपने में ट्रेन को सुरंग में देखना, सपने में रेल दुर्घटना देखना। सपने में रेलगाडी को किस अवस्था में देखा है उसपर ही निर्भर करता है इनका अर्थ व फल, आईये विस्तार से पढ़ते है इसे।

1) सपने में ट्रेन या रेलगाड़ी को देखना
सपने में ट्रेन या रेलगाड़ी को देखना बहुत ही अच्छा संकेत है यह स्वप्न शुभ फल देने वाला माना गया है सपने में ट्रेन को देखना संकेत है की आपका जीवन प्रगति के पथ पर है साथ ही जीवन में धन की प्राप्ति होने वाली है इतना ही नहीं बल्कि सपने में रेलगाड़ी का देखना आपको निकट भविष्य में किसी यात्रा का लाभ मिलने वाला है यह भी संकते है। अंतः हम यही कहेंगे की यह एक शुभ स्वप्न है।


2) सपने में चलती ट्रेन देखना
सपने में चलती ट्रेन देखना जीवन में सकारात्मक बदलाव, अच्छी यात्रा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति होने का संकेत देता है।

3) सपने में मालगाड़ी देखना
सपने में मालगाड़ी को देखना भविष्य में मिलने वाले लाभ और नोकरी या व्यापार में सफलता होने का संकेत देता है।


4) सपने में रुकी हुयी ट्रेन देखना 
यह एक अशुभ सूचक है, सपने में रुकी हुयी ट्रेन देखना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं माना गया है यह सपने संकेत देते है की आपकी यात्रा परेशानी वाली होगी या निकट भविष्य में सतर्क रहने की आवश्यकता है हो सके तो ऐसा सपना देखने के बाद कुछ रुक कर यात्रा करे और यह सपना हमारी सफलता के रुके होने के भी संकेत देते है इसलिए कार्य पर अधिक ध्यान दे और धन हानि से बचे। यह सपना आपको आकस्मात नुकसान होने के भी संकेत देते है।

5) सपने में ट्रेन का छुट जाना
यह एक अशुभ सपना है कहा जाता है की ट्रेन छुटना अर्थात किसी अवसर का निकल जाना या फिर कार्यस्थल में अधिक संघर्ष करने का सूचक है यह सपना दर्शाता है की आपको किसी प्रकार की असफलता होने वाली है या कोई नुकसान होने की भी सम्भावना है ऐसे सपने आने के बाद अगर आप कोई नया काम शुरू करने वाले हो तो कुछ दिन रुक जाये।

6) सपने में ट्रेन में सफ़र करना
सपने में यात्रा करना लाभदायक सपना है यह आपको संतुष्टि और सफलता मिल रही है ऐसा बताता है यह स्वप्न आपको व्यपार में बढ़ोतरी और नोकरी में तरक्की होने वाली है ऐसा संकेत देते है।

7) सपने में ट्रेन का पीछा करना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर आप अपने आप को ट्रेन का पीछा करते देखे तो यह सपना अशुभ माना गया है। यह अपने हमारी सफलता से हमारी दुरी का संकेत देते है यह कहते है की सफलता से हम बहोत दूर है इसलिए अधिक संघर्ष और मेहनत करने की आवश्यकता है हमें इसलिए ऐसे सपने आने पर मेहनत को दुगुना करे।


8) सपने में ट्रेन से कूदना
अगर आप ट्रेन से कूदने का सपना देखते है तो यह संकेत बुरा और अशुभ माना जाता है यह दर्शाता है की जीवन में आपकी परेशानिया बढ़ने वाली है और भविष्य का कुछ समय कठिनाईयों से भरा रहने वाला है।

दोस्तों जीवन में बहुत से सपने आते है जरुरी नहीं की हर सपना सच ही हो ये सभी अर्थ शस्त्रों के अनुसार है और हिन्दू धर्म में शास्त्रों को मान्यता दी हुयी है इसलिए जरुर सतर्क रहे परन्तु डरे नहीं और ना ही सपनो के डर से जीवन को प्रभावित करे।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.