करियर में सफल होने के लिए आजमाए ये 5 उपाय
हम जीवन में सफलता पाने के लिए कई प्रकार के उपाय करते है लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. तो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है वो 5 आसन तरीके जिनसे अपना कर आप भी जल्द ही सफलता प्राप्त कर सकते है व जीवन में आने वाली बाधाओं और समस्याओ से निजात पा सकते है. कई बार जीवन में वास्तु दोष की वजह से सफलता रुक जाती है, लेकिन हमें समझ ही नहीं आता की क्या हो रहा है और किस कारण से जीवन में इतनी मेहनत के बावजूद भी परेशानीयो का समाना करना पड रहा है.
दोस्तों सबसे पहले आपको समझना होगा की वास्तु शास्त्र है क्या? वास्तु शास्त्र का सीधा संबंध उर्जा है अगर आपके या ऑफिस में सकारात्मक उर्जा का वास है तो वास्तु दोष का असर कम होगा और अगर नकारात्मक उर्जा का वास है तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती है. इसलिए आज आपको उन 5 तरीको के बारे में बताने वाले है जो आपको सकारात्मक उर्जा को बढाने में सहायता करते है.
1. करियर में सफलता के लिए आपको घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा लगाना चाहियें। तुलसी का पौधा सकारात्मक उर्जा को बढाता है आपका आत्मविश्वास बढाने में भी सहायक है. घर से बाहर निकलते वक़्त और प्रवेश करते समय तुलसी के पौधे को प्रणाम अवश्य करे। अगर किसी कारण से तुलसी का पौधा सुख जाए तो तुरंत बदलकर नया पौधा लगा दे, मुरझाया हुआ पौधा या सुखा पौधा घर में ना रखे। तुलसी के पत्तो को तोड़ने के नियम होते है इसलिए ऐसे ही ना तोड़े।
2) आज जहा काम करते है वहा उस ऑफिस के टेबल पर फेंगशुई क्रिस्टल लटका दे। यह क्रिस्टल वहा की समस्त नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देगा और सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा, साथ ही मनोस्थिति को स्थिर रखने में सहायक होता है। क्रिस्टल आपका ध्यान केन्द्रित करने और कार्य स्थल पर एकाग्रता लाने में भी सहायक सिद्ध होता है।
3) वास्तु शास्त्र व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज जहा बैठते है उस स्थान का बहुत महत्त्व है इसलिए उस स्थान की शुद्धि अनिवार्य है साथ ही वहा का वातावरण आपकी प्रगति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए जानकारों का कहना है की आपकी कुर्सी के पीछे वाली दीवाल पर दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर लगानी चाहियें. लेकिन घोड़े बिना लगाम के हो. इस तरह की तस्वीर लगाने के पीछे और भी नियमो का पालन अनिवार्य है इसलिए वास्तु विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही लगायें.
4) फेंगशुई के अनुसार बास का पौधा बहुत ही शुभ होता है और यह तरक्की का सूचक है आप घर या कार्यालय में बास का पौधा लगा सकते है ऐसी मान्यता है की जिस प्रकार बास का पौधा बढ़ता जाता है आपकी तरक्की और सफलता भी बढती है कई जगह इन्हें मनी प्लांट भी कहते है आप 5, 7 या 13 पौधे एक साथ लगा सकते है.
5) जीवन को सौभाग्यशाली बनाने के लिए आपको घर के मुख्य द्वार पर धातु या लकड़ी की विंड चाइम लगनी चाहिए यह आपको सौभाग्य प्रदान करती है और साथ ही घर में खुशहाली और समृद्धि लाती है यह भी मान्यता है की विंड चाइम से घर और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
जीवन में सफलता है लिए जितने जरुरी उपाय आप करते है उतना ही जरुरी आपकी मेहनत है इसलिए हमारा सुझाव है की आप उपाय के साथ मेहनत भी करे और प्रतिदिन जीवन को सफल बनाने के लिए प्रयत्न करे.