Trending
Monday, 2024 December 02
Laal Kitab: दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने का टोटका
Spiritual / 2023/05/01

दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने का टोटका

अक्सर लोग दुर्भाग्य से परेशान रहते है बहुत मेहनत करने के बाद भी काम बिगड़ जाते है। कमाई से पहले खर्चे तैयार रहते है, बीमारी मे पैसे जा रहे है या कोई नुकसान हो रहा है तो समझ जाइए की आपका दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है। तो आपको ज्योतिष के अनुसार कुछ उपाय करने की आवश्यकता है आज हम आपको एकदम आसान और सरल उपाय बताने जा रहे है जिसका उपयोग कर आप दुर्भाग्य से अपना पीछा छुड़वा सकते है। 

प्रयोग करने के लिए आपको कुछ सामाग्री जमा करनी होगी। जो इस प्रकार है। 

  • सरसों के तेल मे सिंके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए। 

  • सात मदार (आक) के फूल

  • सिंदूर

  • आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक 

  • पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात मे किसी चौराहे पर रखकर कहें - 

  • हे मेरे दुर्भाग्य, तुझे यही छोड़े जा रहा हूं, कृपा करके मेरा पीछा ना करना।

  • सामान रखकर पीछे मुड़कर ना देखे। 

आप यह प्रयोग किसी भी दिन कर सकते है। लेकिन इस प्रयोग को करते समय आपको गोपनियता का ध्यान रखना होगा। ये प्रयोग करते समय कोई आपको नहीं देखे इस बात का पूरा ध्यान रखे। 


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.