Trending
Monday, 2024 December 02
Update / 2022/05/27

सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि और भी सुविधायें मिलेगी राशन कोटा वाले के पास |

भारत सरकार डिजिटल भारत का संकल्प लेकर काम कर रही है इसी उद्देश्य से देश के हर गाँव, कस्बे, शहर में सभी प्रकार की डिजिटल सुविधायें मुहैया करवाने की कोशिश हो रही है। क्योंकि आज भी हम जानते है की देश में अभी भी ऐसे बहोत से गाँव है जहा लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है छोटे छोटे कामो के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसलिए अब इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राशन की दुकानों को डिजिटल करने का काम किया जा रहा है।

अब राशन की दुकानों पर होंगे लगभग सभी डिजिटल काम जैसे रेलवे टिकेट बुक करना, पैन कार्ड बनाना, बैंकिंग सेवाएँ व अन्य डिजिटल सुविधायें।

देश में सभी डिजिटल सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए CSC केन्द्रों का बहोत बड़ा योगदान है अब सी.एस.सी. केन्द्रों से राशन कोटा डीलर की दुकानों को जोड़ा जायेगा। शुरुवाती तौर पर लगभग 8000 से ज्यादा सी.एस.सी. केन्द्र राशन डीलरो के साथ मिलकर काम कर रहे है। सुचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राशन डीलरो को सी.एस.सी. केन्द्रों से जोड़ा जाएगा। सरकार के इस कदम से राशन की दुकानों और सी.एस.सी. केन्द्रों दोनों की आय बढ़ेगी और जनता को सुविधाएँ अपने पड़ोस में ही मिल जाएगीं उन्हें गाँव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

सी.एस.सी. क्या क्या सुविधाएँ देता है।

भारत सरकार का एक बहोत बड़ा बोझ सी.एस.सी. के जरिये हल्का हो जाता है जिन सुविधाओं के लिए पहले तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे अब वो सभी सुविधाएँ लगभग हर गाँव में उपलब्ध है इसका श्रेय सी.एस.सी. को ही जाता है आज लगभग 3 लाख से ज्यादा सी.एस.सी. केंद्र है जो सुविधाएँ दे रहे है इस से भारत सरकार केंद्र संचालक को रोजगार और ग्रामीणों और शहरियों को सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है। 

सी.एस.सी. देश में डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है। इसमें रेल टिकट बुक करना, आधार कार्ड व पैन कार्ड, बैंक खातो से पैसे निकालने व बैलेंस चेक करने की सुविधाएँ, ग्रामीणों में जागरूकता लाने व शिक्षा सम्बंधित बहोत सी सुविधायें है जो सी.एस.सी. के माध्यम से जनता तक पहुचाई जाती है भारत सरकार द्वारा डीजी गाँव और डिजिटल विलेज जैसी योजनाओ के माध्यम से लगभग सभी गावों तक यह सुविधाएँ पहुचाने की तैयारी है।

इस योजना से एफ.पी.एस (फेयर प्राइस शॉप) के काम काज में सुधार हो रहा है और राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है साथ ही सभी राशन शॉप को पॉइंट ऑफ़ सेल बायोमेट्रिक मशीनो से जोड़ा जा रहा है जिस से आसीनो से यह सुविधा दी जा सके। आज लगभग 5.34 लाख राशन एफ.पी.एस. शॉप है जिनमे से 95% को पॉइंट ऑफ़ सेल मशीनो से जोड़ा जा चूका है ।

सीएससी क्या है?
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।

सीएससी पंजीकरण के क्या लाभ है?
सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?
जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है

CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?
CSC में आवेदन निशुल्क है 

VLE क्या होता है?
VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है

CSC सेण्टर कैसे काम आता है?
CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.

CSC के प्रमुख क्या कार्य है?
CSC के निम्नलिखित कार्य है-
आधार कार्ड बनाना
पासपोर्ट बनाना
बीमा
जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन

VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?
आधार नंबर या VID नंबर
पैन कार्ड नंबर
आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का खाता नंबर
आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।

यदि हमें अपना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा?
सीएससी रजिस्ट्रेशन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लाभर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई का विकल्प होगा वहां जा कर आपके सामने स्टेटस चेक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। फिर विकल्प पर क्लिक कर के पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।

Digital Seva CSC Registration के लिए क्या कर सकते हैं ?
डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.