Trending
Monday, 2024 December 02
IGNOU EXAM JUNE 2022: IGNOU जून 2022 टर्म एंड एग्जाम डेटशीट जारी
Update / 2022/05/27

IGNOU EXAM JUNE 2022: IGNOU जून 2022 टर्म एंड एग्जाम डेटशीट जारी

IGNOU TEE Exam Date June 2022: इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून माह में होने वाले टर्म एंड परीक्षा के लिए अस्थायी परीक्षा तिथियों की घोषणा की गयी है। जून 2022 की टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होकर 5 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। यह डेटशीट विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए है।

इग्नू में प्रतिवर्ष लाखो विद्यार्थी प्रवेश लेते है जिनके अलग अलग पाठ्यक्रमों के अनुसार अलग अलग दिन परीक्षा का आयोजन किया गया है इस डेटशीट में इस बात का ध्यान रखा गया है की परीक्षाओ का टकराव ना हो। प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी परीक्षा 2 परियो में आयोजित की गयी है सुबह और दोपहर की इन परीक्षाओ का समय पहले के समान ही है। सुबह की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे का है। 

इन परीक्षाओ के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है जो अभी शुरू नहीं हुआ है या पोर्टल सही समय पर खोला जायेगा। परीक्षा फॉर्म का पोर्टल खुलने पर हम सूचित करेंगे। जिन विद्यार्थियो के असाइनमेंट निर्धारित समय सीमा तक जमा हो जाते है वो परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे । इग्नू में परिक्षार्थियो को असाइनमेंट जाना करवाना जरुरी है जिनके असाइनमेंट सबमिट नहीं होते वो विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पात्र नहीं है। 

इग्नू एक ही तिथि और समय पर विभिन्न समहू के पाठ्यक्रमो की परीक्षा आयोजित कर रहा है। ऐसे में कई विद्यार्थियो ने एक साथ एक से अधिक पाठ्यक्रमो में एडमिशन लिया हुआ है जिससे उनकी परीक्षा में टकराव की सम्भावना है ऐसे मामलों में परीक्षा के टकराव पर विचार नहीं किया जाएगा. इसी तरह, यदि पाठ्यक्रम अलग-अलग कार्यक्रमों से हैं या बैकलॉग पाठ्यक्रम हैं, तो परीक्षा के टकराव पर विचार नहीं किया जाएगा. छात्र इग्नू परीक्षा से संबंधित अन्य विसंगतियों के बारे में ईमेल आईडी: datesheet@ignou.ac.in पर सूचित कर सकते हैं। 

उम्मीदवार विस्तृत इग्नू परीक्षा की संभावित तिथि पत्र इग्नू की वेबसाइट – ignou.ac.in पर देख सकते हैं,  


बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) में इग्नू प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल तक किया जा सकता था। जनवरी 2022 सत्र के लिए इग्नू बीएड प्रवेश 2022 की एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा 23 मार्च से 24 अप्रैल तक दी गई थी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी सत्र के लिए इग्नू 2022 पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाई गई थी। पंजीकरण प्रक्रिया 25 दिसंबर से ignou.ac.in पर शुरू किया गया था। इग्नू दिसंबर 2021 टर्म एंड एग्जाम रिजल्ट जारी करने की शुरुआत 28 मार्च, 2022 से हो चुकी है।

मास्टर ऑफ़ साइंस इन काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी (MSCCFT)
बाल विकास, मानव विकास एवं परिवार अध्ययन, बाल विकास एवं परिवार संबंध, मानव विकास एवं बचपन अध्ययन, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, सामाजिक कार्य, चिकित्सा या अन्य संबद्ध जैसे विषयों में विशेषज्ञता के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार। संबद्ध विषयों में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र, नृविज्ञान, दर्शनशास्त्र, शिक्षा, एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता, आयुर्वेद, नर्सिंग, सिद्ध या होम्योपैथी दवाएं, आदि शामिल हैं।

या

उपरोक्त विषयों में से किसी में उच्च डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस और काउंसलिंग के साथ स्नातक की डिग्री भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्वीकार की जाएगी।

मास्टर ऑफ़ साइंस (डायटेटिक्स एंड फ़ूड सर्विसेज मैनेजमेंट) (MSCDFSM)
उम्मीदवारों को एक B.Sc. (गृह विज्ञान) खाद्य और पोषण, आहार विज्ञान और नैदानिक पोषण में विशेषज्ञता।

या

पीजी डिप्लोमा इन डायटेटिक्स एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन या B.Sc. निम्नलिखित धाराओं से BHHS, MBBS, इत्यादि जैसे स्नातक या समकक्ष - लाइफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल, होम साइंस / फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कैटरिंग, फार्मास्युटिकल के साथ-साथ एक DNHE / CFN / CNCC द्वारा इग्नू द्वारा पेश किया गया (CNCC / के लिए सिमिलेंट एडमिशन) CFN की भी अनुमति है) भी पात्र हैं।

मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन रूरल डेवलपमेंट (MARD)
पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उच्चतर डिग्री की आवश्यकता होती है।

मास्टर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (MTTM)
श्रेणी 1: जिन उम्मीदवारों ने बीटीएस / बीए (पर्यटन) / बी.एससी किया है। आतिथ्य और होटल प्रशासन (BHM) / होटल मैनेजमेंट में स्नातक (AICTE द्वारा अनुमोदित) / विश्वविद्यालय प्रणाली में मान्यता प्राप्त पर्यटन में डिप्लोमा के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक या AICTE द्वारा पात्र हैं।

श्रेणी 2: किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र हैं, लेकिन उन्हें अपने अध्ययन के दौरान चार अतिरिक्त पर्यटन फाउंडेशन पाठ्यक्रम पास करने होंगे।

मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिंदी (MOH)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश (MEG)
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (MSW)
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (काउंसलिंग )
मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स इन फिलोसॉफी (MAPY)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एजुकेशन (MAEDU)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स (MEC)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिस्ट्री (MAH)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पोलिटिकल साइंस (MPS)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MPA)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी (MSO)
एमए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज (MGPS)

पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उच्चतर डिग्री की आवश्यकता होती है।


Telegram Channel Join Now

Tranding


© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.