Johnny Depp: जॉनी डेप ने दी 48 लाख रूपए की टिप और एम्बर हर्ड को मिला शादी का ऑफर
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस चर्चा का विषय बना हुआ है अब जॉनी डेप यह केस जित चुके है और काफी खुश नज़र आ रहे है वो अपने आप को आज़ाद कह रहे है और आज़ादी का जश्न भी मनाते हुए नज़र आ रहे है आपको पता होगा की 6 हफ्तों से जॉनी डेप का अपनी पत्नी एम्बर हर्ड के साथ गरेलू हिंसा को लेकर केस चल रहा था जॉनी डेप अपने आप को घरेलु हिंसा का शिकार बता रहे थे परतुं अब वो आज़ाद है और खुश लग रहे है इस बिच उन्हें कई जगह पर स्पॉट किया गया और खबर है की उन्होंने होटल में खाने के बाद बहोत बड़ी राशि टिप में दी है और एम्बर हर्ड को भी शादी की पेशकश आ गयी है। आईये जानते है की क्या था विवाद और क्या नतीजे आये।
क्या था जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस
पिछलें 6 वर्ष पहले से चल रहा केस मानहानि के लिए है जॉनी डेप ने अपनी पत्नी पर मानहानि का मुक़दमा दायर किया था और अपने आप को गरेलू हिंसा का शिकार और दुर्व्यवहार से बचने वाला कहा था। दोनों की शादी 2015 में हुयी थी और अब जाकर कानूनन दोनों अलग हो गए है पर जॉनी डेप को अपनी पत्नी से मोटी रकम मुआवजे के तौर पर मिलने वाली है जो की लगभग 50 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जॉनी डेप के अनुसार वो अपनी पत्नी के अचानक बदल जाने वाला स्वभाव के शिकार थे और नियमित रूप से अपनी पत्नी के शारीरिक, मौखिक और भावनात्मक शोषण को सहन कर रहे थे और इससे वो काफी हद तक परेशान भी थे। बात ने तुल तब पकड़ा जब 2018 में एम्बर हर्ड का एक आर्टिकल पब्लिश हुआ उस आर्टिकल में जॉनी डेप पर घरलू हिंसा के आरोप लगायें गए, परन्तु आर्टिकल में स्पष्ट तौर पर कही डेप का नाम नहीं लिखा गया था पर यह आर्टिकल पढ़कर कोई भी समझ सकता था की इशारा कौन है फिर जॉनी डेप की लीगल टीम ने इसी आर्टिकल के आधार पर एम्बर से 50 मिलियन डॉलर के मुआवजे की मांग की गयी थी उसके जवाब में एम्बर हर्ड ने भी डेप पर आरोप लगाते हुए 100 मिलियन डॉलर का दावा किया था और यही केस पिछलें कई वर्षो से अब जाकर ख़त्म हुआ और डेप केस जित गए।
जॉनी डेप ने मनाईं ख़ुशी
अपनी दूसरी पत्नी एम्बर हर्ड से केस जितने की ख़ुशी को डेप छुपा नहीं पा रहे है इस बिच उन्होंने युके के एक इंडियन रेस्टोरेंट "वाराणसी" में अपने दोस्त जैफ बेक के साथ खाना खाया और 49 लाख रूपए की मोटी रकम टिप में भी दी। उन्होंने इंडियन व्यंजनों का भी लुप्त उठाया और खूब एन्जॉय किया उन्हें रेस्टोरेंट में देखकर सब चौक गए थे फिर रेस्टोरेंट को आम लोगो के लिए बंद कर दिया गया था उन्होंने स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई और आधी रात तक पार्टी की। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की वो कितने खुश है।
जॉनी डेप ने जित की ख़ुशी जताई
जित के बाद जॉनी डेप ने एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने कहा की '6 साल पहले मेरी और मेरे बच्चो की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी थी जिसका असर मेरे करीबियों पर भी पड़ा। सामने सिर्फ अँधेरा ही अँधेरा था, मेरे खिलाफ गंभीर आरोप लगायें गए और मिडिया में मुझे टार्गेट किया गया। मेरे खिलाफ हेट कन्टेंट चलायें गए। इससे मेरे करियर और मेरी पर्सनल लाइफ में काफी असर पड़ा है आज जूरी (निर्णायकमंडल) ने मुझे मेरी जिंदगी वापस लौटा दी है में दिल से उनका शुक्रियादा करता हु।' उन्होंने इसपर और कहा की 'अब मेरे अन्दर एक अलग सी शांति है जिसे में महसूस कर सकता हूं।'
एम्बर हर्ड में दुःख प्रकट किया
अपनी हार से परेशान एम्बर हर्ड ने भी पोस्ट किया है उन्होंने लिखा की 'आज मुझे जो मायूसी हुई है वो में शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है, मैं हैरान हु की मैंने सबूतों का पहाड़ खड़ा कर दिया था फिर भी वो पर्याप्त नहीं था। में दुखी हूं की मैं ये केस हार गई। एक अमेरिकन होने के नाते ज्यादा दुखी हु की मुझे आज़ाद शब्दों में बात करने और फ्रीली बोलने का हक़ नहीं है। एम्बर हर्ड काफी दुखी है साथ ही उन्हें सऊदी से शादी का ऑफर मिला है।'
सऊदी के शख्श ने एम्बर को दिया शादी का ऑफर
सऊदी के एक शख्श ने एम्बर हर्ड को शादी की पेशकश कर दी है गल्फ न्यूज़ के अनुसार एम्बर हर्ड के ऑफिशियल Instagram अकाउंट पर सऊदी के शख्श ने एक वोइस नोट भेजा है उसने कहा है की 'एम्बर अब तो तुम्हारे सारे दरवाजे बंद हो चुके है और अब तुम्हारे पास मेरे अलावा देखभाल करने वाला कोई नहीं है, मैंने यह नोटिस किया है की कुछ लो आपसे नफरत करते है, धमकाते है, इसी वजह से मैंने आपसे शादी करने का फैसला लिया है अल्लाह हम दोनों को आशीर्वाद दे । आप एक ब्लेसिंग है लेकिन लोग आपकी तारीफ़ तक नहीं करते। कम से कम में उस बूढ़े आदमी से तो बेहतर हु।' यह वोइस नोट तेजी से वायरल हो रहा है।